भारत के 15 शहरों में पाकिस्तान ने की हमले की कोशिश, S-400 डिफेंस सिस्टम ने गिराए सभी मिसाइल

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने एक बयान जारी करते हुए बड़ी जानकारी दी है. भारत की सेना ने एक बयान जारी बताया कि 07-08 मई 2025 की दरमियानी रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज समेत उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.
पाकिस्तान ने बड़े पैमाने पर भारत के 15 शहरों की ओर मिसाइल दागी थी. जिसे एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. इन हमलों का मलबा अब कई स्थानों से बरामद किया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लाहौर शहर में लगा एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त कर दिया है. जिसके बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, ऊना, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करके नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है.