Breaking
भारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगीChampions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, 6 विकेट से बांग्लादेश को हरायाबीफार्मा की बची सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 21से25 फ़रवरी तकहरियाणा,पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और कुलतार सिंह संधवान ने किया यूपी विधानसभा का भ्रमण
अंतर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान की इस अभिनेत्री ने भारत के लिए कहीं कुछ ऐसी बात

अंतरराष्ट्रीय: इस अभिनेत्री ने भारत के लिए यह बात कहीं.अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद देश छोड़ने वालीं पॉप स्टार अर्याना सईद ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में पाकिस्तान की आलोचना की है तो वहीं भारत का शुक्रिया अदा किया है.उन्होंने कहा कि वो पूरे अफ़ग़ानिस्तान की ओर से भारत का आभार व्यक्त करना चाहती हैं और धन्यवाद कहना चाहती हैं.

अर्याना ने कहा कि बीते कई सालों में उनको यह एहसास हो चुका है कि अगर पड़ोस में कोई अच्छा दोस्त है तो वो भारत है.

“भारत हमेशा हमारे साथ अच्छे से पेश आया है. वे हमारे सच्चे दोस्त हैं, वे बहुत मददगार और भारत में जो हमारे लोग वहां पर शरणार्थी हैं उनके लिए दयालु हैं. भारत में रह चुके जिस भी हर अफ़ग़ान शख़्स से मैं मिली उन्होंने हमेशा भारतीय लोगों के लिए अच्छा ही कहा.”

इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर अफ़ग़ानिस्तान की राजनीति में दख़ल देने का आरोप लगाया है.

पाकिस्तान पर क्या बोलीं?

अर्याना ने कहा, “मैं उनको दोष देती हूँ. बीते कई सालों से लेकर अब तक हमने ऐसे वीडियो और सबूत देखे हैं जो बताते हैं कि तालिबान को सशक्त करने के पीछे पाकिस्तान है. जब भी हमारी सरकार किसी तालिबान को पकड़ती, वे पहचान देखते तो वह पाकिस्तानी व्यक्ति होता. ये बहुत स्पष्ट है कि ये वहीं हैं.”

“मैं उनको (पाकिस्तान) दोष देती हूँ और मुझे उम्मीद है कि वो पीछे रहेंगे और अब अफ़ग़ानिस्तान की राजनीति में दख़ल नहीं देंगे.”

 

इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से माँग की कि वे पाकिस्तान पर दबाव बनाएं और तालिबान की फ़ंडिंग रोकें.

 

अंतरराष्ट्रीय समुदाय को लेकर उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि वे बैठेंगे और अफ़ग़ानिस्तान में शांति लाने के लिए समाधान ढूँढेंगे. मुझे उम्मीद है कि वे पाकिस्तान पर दबाव बना सकते हैं. मेरा मानना है कि हम अफ़ग़ानिस्तान में जिन बड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं वे पाकिस्तान की वजह से हैं. हम जानते हैं कि तालिबान को पाकिस्तान फ़ंड देता रहा है.”

 

“उनको पाकिस्तान निर्देश देता रहा है, उनके बेस पाकिस्तान में हैं और वहां पर उन्हें ट्रेनिंग मिलती है. मुझे उम्मीद है कि सबसे पहले वे उनके सभी फ़ंड्स को काटेगा और पाकिस्तान को कोई फ़ंड्स नहीं देगा ताकि उनके पास तालिबान को फ़ंड देने के लिए पैसे न रहें.”

 

अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी नहीं बख़्शा

 

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ अपने इंटरव्यू की शुरुआत करते हुए अर्याना ने कहा कि वो इस वाक्य से अपनी शुरुआत करते हुए बहुत निराश हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अफ़ग़ानिस्तान के लोगों को इस तरह अकेला छोड़ गया और तालिबान ने पूरे देश को सिर्फ़ चंद दिनों में क़ब्ज़े में ले लिया, ये बहुत ही अविश्वसनीय है.

 

“शक्तिशाली देश वहां पर गए और कहा कि इसकी वजह अलक़ायदा और तालिबान से छुटकारा दिलाना है. 20 सालों के बाद, अरबों डॉलर ख़र्च करने और कई जवानों के मारे जाने के बाद एकाएक उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने का फ़ैसला कर लिया. यह चौंकाने वाला है.”

 

“मेरी उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अफ़ग़ानिस्तान के बारे में नहीं भूलेगा और न ही अफ़ग़ान नागरिकों को भूलेगा क्योंकि इसमें उनका कोई दोष नहीं है. वे कष्ट में हैं और अफ़ग़ानिस्तान में रह रहे करोड़ों महिला और बच्चे इन हालात के लिए नहीं हैं.”

 

इसके साथ ही अर्याना ने अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के देश छोड़ने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि उन्होंने देश, नागरिकों, सुरक्षाबलों को अकेला छोड़ दिया और वो बिना नेता के कैसे लड़ेंगे?

 

आगे क्या करेंगी पॉप सिंगर

 

अर्याना छह दिन पहले अमेरिकी वायु सेना के विमान से देश से बाहर निकल गई थीं और इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.

 

उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि उन्होंने कहा था कि वो देश छोड़ने वालों में आख़िर रहेंगी और अब वैसा ही कर रही हैं.

 

इसके बाद उन्होंने लिखा कि वो दुआ करेंगी कि उनके देश के लोग आत्मघाती हमलावरों और धमाकों के डर के बिना शांतिपूर्ण ज़िंदगी बिताएं. उन्होंने बताया था कि वो दोहा पहुंच गई हैं और यहां से इस्तांबुल जाएंगी.

 

एएनआई को दिए इंटरव्यू में अर्याना ने कहा है कि वो अपना करियर जारी रखेंगी क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान के बाहर उनका करियर पहले से रहा है और पूरी दुनिया में उनके प्रशंसक हैं.

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो अफ़ग़ानिस्तान से बाहर ज़रूर हैं लेकिन वो अफ़ग़ानिस्तान के लोगों की आवाज़ बनी रहेंगी और कोशिश करेंगी कि अफ़ग़ानिस्तान और उसके लोगों की मदद की जा सके.

Related Articles

Back to top button