संसद सुरक्षा चूक: ”यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. इसमें कोई दो राय नहीं है.”- राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में सुरक्षा चूक पर एक बयान जारी किया और सभी सांसदों को किसी को भी प्रवेश पास जारी करने के प्रति आगाह किया. शून्यकाल के दौरान दो लोगों द्वारा लोकसभा में घुसकर कलर गैस छोड़ने के एक दिन बाद सरकार की ओर से यह पहला बयान है. विपक्ष पीएम मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहा है. गुरुवार सुबह 11 बजे जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरू हुई, लोकसभा और राज्यसभा दोनों के अंदर नारेबाजी होने लगी. विपक्षी सदस्यों ने ‘शर्म करो, शर्म करो’ के नारे लगाए और दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.सुरक्षा चूक का मामला भाजपा और विपक्ष के बीच टकराव की नई वजह बन गया है. बता दें कि बीते दिन सागर शर्मा और मनोरंजन डी नामक दो लोगों ने दर्शक दीर्घा से लोकसभा के अंदर छलांग लगा दी थी. उनके पास भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा का पास था, जिसे उन्हें एंट्री मिली थी, लेकिन वह अपने जूतों में स्प्रे लेकर आए थे, जिससे पूरी लोकसभा में डर का माहौल फैल गया.सुरक्षा चूक का मामला भाजपा और विपक्ष के बीच टकराव की नई वजह बन गया है. बता दें कि बीते दिन सागर शर्मा और मनोरंजन डी नामक दो लोगों ने दर्शक दीर्घा से लोकसभा के अंदर छलांग लगा दी थी. उनके पास भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा का पास था, जिसे उन्हें एंट्री मिली थी, लेकिन वह अपने जूतों में स्प्रे लेकर आए थे, जिससे पूरी लोकसभा में डर का माहौल फैल गया.