मेडिकल कॉलेज चेयरमैन के जन्मदिन पर किया पौधरोपण, एक सप्ताह तक चलेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम
देवरिया से संदीप पांडेय की रिपोर्ट-
भाटपार रानी,देवरिया। जिला महराजगंज स्थित केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल एव आईटीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के चेयरमेन विनय कुमार के जन्मदिन के अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने पौधरोपण किया।इस मौके पर अस्पताल प्रशासन ने एक सप्ताह तक फलदार वृक्षों का रोपण करने का निर्णय लिया।इस दौरान भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के भठवा तिवारी गांव निवासी मेडिकल कॉलेज एण्ड अस्पताल के ओएसडी डॉ देवचन्द्रा कुशवाहा ने बताया कि महराजगंज के शिक्षा एव चिकित्सा के क्षेत्र में विनय कुमार ने अभूतपूर्व कार्य किया है। इन्हें यहाँ सिब्बन लाल सक्सेना के बाद दूसरा विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है। जन्मदिन के अवसर पर सारे संस्थानों के कर्मचारियों एव अधिकारियों में काफी उमंग था। अधिकारीयो ने मिलकर परिसर में बारहमासी आम के वृक्षों का रोपण किया।वहीं पर्यावरण को स्वच्छ एव हरित रखने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर इक्यावन फलदार वृक्षों का रोपण किया गया ।इस अवसर पर अस्पताल के सीईओ डा एसएम रफ़ीक एव एडमिन संतोष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण को हरित करने का संदेश आम जन को दिया है। यदि आमजन बर्ष में एक फलदार वृक्ष का रोपण करते है तो भी पर्यावरण को हरित किया जा सकता है।ओएसडी एव जीतू मेघवाल ने कहा कि इस अवसर पर दिव्य किरण पुनर्वास यूनिट के द्वारा सीरिब्रल पल्सी के मरीज़ बच्चों का निःशुल्क स्क्रीनिंग एव उपचार भी किया जाएगा।इन मरीजो का स्पाइरल थेरेपी द्वारा उपचार भी चंडीगढ़ के विशेषज्ञ द्वारा किया जायेगा।इस अवसर पर डॉ धनंजय ,दिनेश,भागवत ,नरेंद्र आदि मौजूद रहे।