जाने- किसने महाकुम्भ 2025 में सीएम योगी को कुम्भ में आने से किया मना,स्वामी आनन्द स्वरूप की अपील हुई वायरल

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
आनन्द गोपाल चतुर्वेदी।
लखनऊ। प्रयागराज महाकुम्भ 2025। स्वामी आनन्द स्वरूप ने एक वीडियो के माध्यम से सीएम योगी,राजनाथ सिंह व अन्य नेताओं से अपील किया है कि वे बार बार महाकुम्भ में ना आयें,उनके आने से कुम्भ में सड़क जाम,प्रशासन की व्यस्तता व चारों तरफ़ रास्ते बंद होने से आम श्रद्धालुओं को बहुत समस्या हो रही है,स्वामी आनन्द स्वरूप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से विशेष अपील की है कि वे बार बार ना आयें अपने दफ़्तर से ही दिशा निर्देश जारी करें।उन्होंने यह भी कहा कि सभी वीआइपी एक ही दिन आ जायें,ताकि इसके बाद महाकुम्भ में किसी को कोई दिक्कत ना हो।
फोटो साभार- MYogiAdityanath/Facebook
स्वामी स्वरूप ने जहाँ योगी के पिछले कार्यकाल में अर्ध्यकुम्भ-2019 जो कि पूर्ण कुम्भ के नाम से जाना गया की व्यवस्था की तारीफ़ की वहीं इस बार के महाकुम्भ 2025 के बारे में बोले कि लोगों की दुर्गति हो रही है,उन्होंने लूट का भी आरोप लगाया,उन्होंने कुम्भ में आग लगने पर सवाल उठाया।स्वामी ने कहा कि लोगों को जाम और पाँच पाँच घण्टे लाइन में लगना पड़ रहा है,उन्होंने कहा कुम्भ भव्य तो नहीं हो पाया दिव्य होने दीजिए।