राज्य
निःशुल्क मिलेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन,सीधा मुझसे करें सम्पर्क: संजय गुप्ता- देखें video
अर्ली न्यूज़ नेटवर्क
कौशाम्बी से पवन जायसवाल की रिपोर्ट
कौशाम्बी: विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपनी फेसबुक आई डी के माध्यम से सभी को यह जरूरी सूचना दिया कि कोविड-19 पेशेंट हेतु आवश्यक दवाइयां रेमडेसीविर इंजेक्शन आदि के लिए किसी बिचौलिए से संपर्क ना करें सीधा मुझे बताएं मैं तत्काल स्वयं निशुल्क उपलब्ध करवाऊंगा । यह जानकारी सूरज यादव मीडिया प्रभारी विधायक चायल ने दी।
जनपद कौशाम्बी के चायल विधानसभा से भाजपा विधायक संजय गुप्ता की सराहनीय पहल।
ताज़ा खबरों में बने रहने के लिए लॉगिन करें www.earlynews.in
खबर को Like और Share अवश्य करें।
अपनी खबर छपवाने के हमारी मेल earlynews2020@gmail.com पर अपनी न्यूज़ सेंड करें।