Breaking
हर्षोल्लास से मनाई गई होली, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदाहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में होली के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, हुए घायलभारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगीChampions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, 6 विकेट से बांग्लादेश को हराया
स्पोर्ट्स

Lord’s ग्राउंड जेम्स एंडरसन के लिए है बेहद लकी, लिए 5 विकेट

लंदन। इंग्लैंड (England) के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान लॉर्ड्स (Lord’s) मैदान में 7वीं बार पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट चटकाने के बाद कहा कि वह इस ऐतिहासिक मैदान पर अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हैं.

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) में 18 साल पहले जिंबाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ 5 विकेट के साथ टेस्ट डेब्यू करने वाले जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने करियर में 31वीं बार पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट हासिल किए.अपना 164वां टेस्ट खेल रहे जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘लार्ड्स को लेकर कुछ खास है, निश्चित तौर पर मेरे लिए ऐसा है. मुझे यहां खेलना पसंद है. ऐसा लगता है कि यहां मैं अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करता हूं.’

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को आसमान में बादल छाए होने के बावजूद पहले विकेट के लिए 44वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा. पहले दिन एंडरसन ने रोहित शर्मा (83) को आउट करके इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई और फिर चेतेश्वर पुजारा (9) को भी पवेलियन भेजा.

दूसरे दिन एंडरसन ने अजिंक्य रहाणे (1), इशांत शर्मा (8) और जसप्रीत बुमराह (0) की पारियों का अंत किया जिससे पहले दिन के खेल के बाद तीन विकेट पर 276 रन बनाने वाला भारत 364 रन पर आउट हो गया. एंडरसन ने लार्ड्स पर भारत के खिलाफ चौथी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए.

वह 1951 से लार्ड्स पर पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले सबसे अधिक उम्र के तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन 39 बरस के हो गए हैं लेकिन इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने उम्मीद जताई कि उन्हें अपने ‘पसंदीदा स्थल’ पर दोबारा खेलने का मौका मिलेगा.

जेम्स ने कहा, ‘पिछले कुछ मौकों पर मैं जब भी यहां खेला तो आप लोगों ने सोचा होगा कि क्या मैं आखिरी बार यहां खेल रहा हूं? उम्मीद करता हूं कि यहां मैं आखिरी बार नहीं खेला या यहां के ऑनर्स बोर्ड पर आखिरी बार अपना नाम नहीं लिखवाया.’

Related Articles

Back to top button