कब होगा ट्रम्प का शपथ समारोह शुरू? जाने

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस लौटने वाले है। 20 जनवरी को नए अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। लगभग चार साल बाद उन्होंने जनवरी 2021 के कुख्यात दंगों के बाद “किसी न किसी रूप में” अमेरिकी राजधानी में लौटने का संकल्प लिया था। यह घटना रिपब्लिकन को गुंडागर्दी के आरोपों में दोषी ठहराए जाने वाले एकमात्र पदासीन राष्ट्रपति भी बनाएगी।
ट्रम्प, जिनका पहला कार्यकाल 2017 से 2021 तक चला, ने बिडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया था, जिन्होंने 2020 में उन्हें हराया था। उन्होंने समारोह से पहले वाशिंगटन से फ्लोरिडा के लिए प्रस्थान किया, और कसम खाई कि “हम किसी न किसी रूप में वापस आएंगे।”
20 जनवरी को ट्रम्प का शपथग्रहण दोपहर 12 बजे ET (शाम 5 बजे GMT, मंगलवार सुबह 4 बजे AEDT) पर होगा। भारत में लोग 20 जनवरी को रात 10.30 बजे से इस कार्यक्रम को देख सकेंगे।