Latest News
राहुल गाँधी का PM मोदी पर करारा हमला ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा हैSRMU के वार्षिकोत्सव अनुभूति 2024 के अंतिम दिन पवनदीप व अरूणिता के गीतों पर झूम उठे दर्शक सात चरणों में होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, 4 जून को सुनाये जाएंगे नतीजेंकेजरीवाल को बड़ी राहत, 15 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत, 1 अप्रैल को अगली सुनवाईPM मोदी के निमंत्रण पर भारत आए भूटान के प्रधानमंत्री, अश्विनी चौबे ने किया स्वागतइलेक्टोरल बांड का आंकड़ा हुआ जारी, जाने किस कंपनी ने दिया कितना चंदानये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभारक्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2024 में 12वीं फेल ने बेस्ट फिल्म का जीता अवॉर्डबाइडेन ने यूक्रेन को 300 मिलियन डॉलर का एक नया पैकेज भेजने का किया एलानमोदी ने 3 सेमीकंडक्टर प्लांट की रखी आधारशिला, कुल 1.25 लाख करोड़ की है योजना
राष्ट्रीय

CWC बैठक में सोनिया गांधी ने कहा- ‘मैं फुलटाइम अध्यक्ष हूं, मीडिया के जरिए न करें बात’

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर आज (शनिवार को) कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हो रही है. सोनिया गांधी CWC मीटिंग की अध्यक्षता कर रही हैं. मीटिंग में गांधी परिवार और G-23 नेताओं के बीच टकराव देखने को मिला.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में बिना नाम लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने G-23 के नेताओं पर निशाना साधा. सोनिया गांधी ने इन नेताओं को नसीहत दी. सोनिया गांधी ने कहा कि मैंने हमेशा स्पष्टता की सराहना की है. मीडिया के माध्यम से मुझसे बात करने की कोई जरूरत नहीं है. आइए हम सभी एक स्वतंत्र और ईमानदार चर्चा करें. लेकिन इस कमरे की चारदीवारी के बाहर क्या बात होनी चाहिए, ये सीडब्ल्यूसी का सामूहिक निर्णय है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं ही कांग्रेस की पूर्णकालिक और कार्यशील अध्यक्ष हूं. संगठन चुनाव का खाका केसी वेणुगोपाल सबके समक्ष रखेंगे.

सूत्रों के अनुसार, CWC मीटिंग में पार्टी अध्यक्ष और संगठन का चुनाव कराने, किसान आंदोलन, अगले साल पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तैयारियां और महंगाई पर चर्चा हो सकती है.

जान लें कि लोक सभा चुनाव 2019 के बाद केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. तब से लेकर अब तक कोई भी स्थाई अध्यक्ष नहीं चुना गया है. सोनिया गांधी ही अस्थाई अध्यक्ष बनी हुई हैं.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button