भारत को श्रीलंका ने 4 विकेट से हराया, बराबर हुई सीरीज
दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की सीरीज के दूसरे टी20 में श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से मात दी. इस मैच को जीतने के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है. ये एक बेहद रोमांचक मैच था जिसमें आखिर में श्रीलंका ने बाजी मारी. सीरीज का तीसरा और निर्णायाक मुकाबला कल खेला जाएगा.
भारत के द्वारा दिए गए 133 रनों का पीछा करते हुए श्रींलका ने 19.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच को जीत सकता है लेकिन अंत में श्रीलंका ने आखिरी ओवर में बाजी मारी. श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा ने नाबाद 40 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए.
दूसरे टी20 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन ने बनाए. धवन ने 40 रनों की पारी खेली. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 29 और रुतुराज गायकवाड़ ने 21 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से अकिला धनंजय ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.
दूसरे टी20 में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीता है. टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत की ओर से इस मैच में 4 नए खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से भारत के कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर होना पड़ा है.
भारतीय टीम में खेलने वाले 11 खिलाड़ी: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती.
श्रीलंका की टीम- अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय, दुशमंथा चमीरा.