Breaking
उत्तर प्रदेशराज्य

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने ग्रामीण कृषि में संजोयी सफलताएँ

कृषि नवाचार के संग छात्रों ने रचे भविष्य के सपने

भारतेन्दु शुक्ल

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।

सीतापुर। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के कृषि विज्ञान संकाय से जुड़े कुल 42 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने रावे कोऑर्डिनेटर डॉ शैलेन्द्र सिंह एवं डॉ. रीमा के कुशल निर्देशन में कृषि विज्ञान केंद्र, कटिया, सीतापुर परिसर में किसान गोष्ठी का भव्य आयोजन किया।

केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दया शंकर श्रीवास्तव ने नवांकुर विद्यार्थियों के जोश एवं कृषि क्षेत्र में नवाचार की अभिलाषा की सराहना करते हुए कहा, “युवा पीढ़ी में छुपी ऊर्जा एवं प्रयोगशीलता आधुनिक कृषि के स्वर्णिम भविष्य की नींव है।”

रावे कोऑर्डिनेटर एवं प्रसार वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों की सक्रियता, ग्रामीण कार्य अनुभव, कृषक संवाद एवं शोधपरक गतिविधियों का उल्लेख करते हुए कहा, “ऐसे व्यावहारिक अनुभव न केवल छात्रों को ज्ञानवान बनाते हैं, बल्कि कृषि क्षेत्र में नेतृत्व और समाधान की राह भी सुझाते हैं।”डॉ सिंह ने विभागीय योजनाओं और डिजिटल तकनीकों से किसानों को जोड़ने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

रावे कोऑर्डिनेटर एवं गृह वैज्ञानिक डॉ. रीमा ने महिला सशक्तिकरण, पोषण वाटिका एवं घरेलू उद्यान विषयों पर प्रेरक वक्तव्य देते हुए छात्राओं को कृषि नवाचार की ओर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “सशक्त महिला किसान ग्रामीण समाज की स्थिरता एवं समृद्धि के आवश्यक स्तंभ हैं।”

केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. आनंद सिंह, डॉ. शिशिर कांत सिंह, सचिन प्रताप तोमर एवं डॉ. शुभम ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा, “कृषि में सतत नवाचार, तकनीकी दक्षता एवं शोध की अभिरुचि से ही छात्र भविष्य में बदलाव के वाहक बन सकते हैं। आप सभी देश की नई कृषि क्रांति के अग्रदूत हैं।”

कार्यक्रम का सञ्चालन साक्षी कुमारी ने किया। अन्य प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में अमित कुमार, अवनीश कुमार, आयुष पटेल, फरहान दाऊद, हर्ष पांडेय, मोहम्मद फैसल खान, मोहित कुमार, मुहम्मद याह्या, नीरज कानौजिया, ओवैस जलील खान, पंकज सिंह, प्रेमशंकर मौर्य, रोशन कुमार, सौगत मौर्य, सौरभ कुमार, सय्यद अब्दुल अहद, शाह आलम, शाहरोज अहमद, शाश्वत पटेल, शिवम सिंह, शिवम वर्मा, सैयदा अली मुजितबा रिजवी, उमर तनवीर, विशाल वर्मा, यश अग्रहरी, अंशु तिवारी, भाग्यश्री चौरसिया, कुमारी वर्षा, कुमारी शुभासनी, कशिश अंसारी, मुस्कान शुक्ला, नैंसी पाल, पूनम कुमारी, साक्षी कुमारी, सौम्या सिंह, स्मृति कुमारी, शीनू राजपूत, श्रेया सिंह, तमन्ना जलील खान, वर्षा सिंह एवं जूहाम जाबी सहित सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने अनुभवों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर समस्त वैज्ञानिक, अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण कृषकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button