Breaking
ट्रंप के पास टैरिफ लगाने का कोई कानूनी अधिकार नहीं: अमेरिकी अदालतट्रंप के सलाहकार का भारत पर बड़ा आरोप, कहा “भारत जो कर रहा है, उससे अमेरिका में हर कोई नुकसान उठा रहा है।”ट्रम्प के द्वारा लगाया गया अतिरिक्त 25% टैरिफ हुआ लागूहिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा का किया भ्रमणअमेरिका की धमकियों के बावजूद रूस से तेल व्यापार जारी रखेगा भारतओवल टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबरट्रंप ने लगाया भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ, कहा टैरिफ अमेरिका को फिर से महान और समृद्ध बना रहाIAS संजय प्रसाद सीएम योगी के क्यों हैं इतने विश्वासपात्र ,जाने कौन सी बड़ी जिम्मेदारी मिली?एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 4थे टेस्ट में अंशुल कंबोज का डेब्यू, बने भारत के 318वे टेस्ट प्लेयरमानसून सत्र के तीसरे दिन भी जारी रहा हंगामा, लोकसभा में राष्ट्रीय खेल शासन बिल पेश
Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्य

गावों के नवीनीकरण के लिए क्रमबद्ध ढंग से योजनाओं का संचालन आवश्यक- विजय राजभर

पूराघाट (मऊ) : कोपागंज खंडविकास कार्यालय की एक बैठक में 77 गांव के ग्राम प्रधानों को बुला कर गांव में स्थिति को सुधारने के लिए एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण दिया गया। इसमें ब्लाक के सभी 77 गांव के ग्राम प्रधान उपस्थित थे।
इस दौरान ग्राम प्रधानों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विजय राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की योजनाओं का सही संचालन होने से ही गांव की सूरत बदलेगी। सरकार का मूल उद्देश्य गांव को शहर जैसी सुविधाएं देकर उसको विकसित करना है जिससे गांव में रोजगार के बहुमुखी अवसर मिलेंगे और शहर की तरफ पलायन रुकेगा। प्रधानों से कहा कि आप गांव के प्रथम नागरिक हैं गांव को अपने परिवार की तरह देखभाल कर उसकी कमियों को दूर करें। कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ अवश्य दें। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और खंड विकास अधिकारी प्रभारी अजय कुमार गौतम ने कहा कि गांव के विकास के लिए शासन से भी जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं इसके बाबत कोई भी परेशानी होने पर ग्राम प्रधान अपनी बात कहें उसका समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर एडीओ पंचायत शीत सिंह, राज्य प्रशिक्षण पंचायती राज शेषनारायण सिंह, ज्ञानती देवी, संजय मिश्रा सहित सभी ग्राम प्रधान एवं ब्लाक कर्मी उपस्थित थे।
दो दुकानों से नमूना लेकर जांच के लिए भेजाजासं, मऊ : शुक्रवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय ने शिकायत पर बरलाई चट्टी पर स्थित शारदा यादव के मिठाई के दुकान से गुलाब जामुन का नमूना लिया। खुली रखी मिठाई जलेबी एवं लौंगलता को नष्ट कराया गया। इसी प्रकार सरवा के संतोष कुमार यादव से भैंस के दूध का नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल दो नमूने लिए गए। मिलावट के संदेह में इन नमूनों को संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को भेजा गया।

Related Articles

Back to top button