Breaking
Early News Hindi Daily E-Paper 31 October 2025भारतीय महिला क्रिकेट टीम रिकॉर्ड चेज़ कर फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्तभारतीय महिला क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा कर फाइनल में पहुँचीEarly News Hindi Daily E-Paper 30 October 2025ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा नम्बर- 1इससे पहले 2023 में भी राष्ट्रपति मूर्मू तेज़पुर एयरबेस से सुखोई में उड़ान भर चुकीं हैंअंबाला एयरबेस से राष्ट्रपति द्रौपदी ने लड़ाकू विमान राफ़ेल से भरी उड़ाननागपुर- किसानों का प्रदर्शन,अमरावती से नागपुर पहुँचे किसान,फ़सलों की MSP 20% बढ़ाने की माँगUP-गन्ने के दाम में 30 रू प्रति कुन्तल बढ़ोत्तरीउत्तर प्रदेश:योगी सरकार का बड़ा फ़ैसला गन्ने के दाम में बढ़ोत्तरी
मनोरंजन

शिल्पा शेट्टी को मिली नई बहन, राखी बांध कर दिखाया प्यार

मुंबई। शिल्पा शेट्टी को एक शो के दौरान नई बहन ने राखी बांधकर प्यार दिखाया बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ) इन दिनों अपने वर्कफ्रंट से ज्यादा अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं।एक्ट्रेस के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को वयस्क फिल्में बनाने और उसे प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद से शिल्पा भी लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इन सबको किनारे कर दोबारा डांस रियलिटी शो डांस ‘सुपर डांसर चैप्टर 4′ (Super Dancer Chapter 4) के सेट पर वापसी की है, जहां से वायरल हो रहा उनका लेटेस्ट वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है।सुपर डांसर चैप्टर 4′ (Super Dancer Chapter 4) के सेट से सामने आए वीडियो में शो की जज गीता कपूर (Geeta Kapoor), शिल्पा को सरप्राइज देते हुए उन्हें राखी बांधती नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने शो के होस्ट और अपने मुंह बोले भाई परितोष को भी राखी बांधी। गीता ने इस दौरान कहा कि,’हम रक्षा बंधन में सिर्फ भाइयों को ही राखी क्यों बांधते हैं। हर मुश्किल घड़ी में शिल्पा मेरे साथ खड़ी रही हैं। मुझे हमेशा प्रेरित किया है। मेरा और आपका रिश्ता बीते 3 सालों में बढ़ता गया है और चौथे सीजन में पक्का सा हो गया है। मैं इसे और ज्यादा पक्का करना चाहती हूं।’

 

गीता कपूर की बातें सुन शो के कंटेस्टेंट्स, होस्ट और खुद शिल्पा शेट्टी भी इमोशनल हो जाती हैं। इस दौरान गीता कपूर, इशारों-इशारों में एक्ट्रेस को मंच पर आने को कहती हैं। दोनों को स्टेज पर एक-दूजे को गले गाते देखा जाता है। इसके बाद गीता मां शिल्पा को राखी बांदती हैं और शिल्पा भी इस चीज को दोहराती देखी जाती हैं। साथ ही शिल्पा को कहते सुना जाता है,’गीता को पता है कि मैं उनका साथ कभी नहीं छोड़ूंगी और वो बोले या न बोले, पर वो भी मेरे साथ हमेशा रहेंगी।’

 

गीता कपूर और शिल्पा शेट्टी के इस राखी वीडियो को सोनी टीवी के ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। जिसे अबतक 26 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही यूजर्स को कमेंट कर गीता और शिल्पा दोनों पर प्यार लुटाते देखा गया है।

Related Articles

Back to top button