Breaking
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजितऑपरेशन सिंदूर आत्मनिर्भर भारत की सफलता का उदाहरण है – सीएम योगीदुशांबे ग्लेशियर सम्मेलनः भारत ने जलवायु कार्रवाई के प्रति जताई प्रतिबद्धताभारत बना रहा अपना 5th जेन फाइटर जेटविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में निकली अद्भुत तिरंगा यात्राभारतीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान में पाकिस्तान के झूठे नैरेटिव का किया पर्दाफाश
Breaking NewsMain slideउत्तर प्रदेशराज्य

पाकिस्तान के अंत का आरंभ हो चुका है–अशोक पाण्डेय

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।

वाराणसी। पाकिस्तान के अंत का आरंभ हो चुका है। यदि पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आता तो भारतीय सेना पाकिस्तान को सबक सिखाने में पूरी तरह से सक्षम है। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय ने अस्सी चौराहे पर पाकिस्तान का झंडा फूंकने के पश्चात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आवाम आटे के लिए तरस रही है लेकिन पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तानी सेना भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचने में व्यस्त है। कहा कि पहलगाम की घटना के पश्चात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन पाकिस्तानी सेना ने इसे अपने ऊपर हमला बताते हुए भारत के कई शहरों पर मिसाइल से हमला किया। जिसे समय रहते भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। कहा कि पाकिस्तान अभी भी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में लगा हुआ है जिसका खामियाजा उसे भुगतना होगा।कहा कि आज हम लोगों ने क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मिलकर पाकिस्तान का जमकर विरोध किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का झंडा फूंका।

पाकिस्तान आतंकी संगठनों का अड्डा बन चुका है–सलीम शिवालवी

इस दौरान मशहूर शायर सलीम शिवालवी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकी संगठनों का अड्डा बन चुका है। इन आतंकियों को पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है। कहा कि इन आतंकियों ने पहलगाम की घटना को अंजाम देकर सोचा था कि भारत शांत होकर बैठ जाएगा लेकिन पाकिस्तान को इस बात का इल्म नहीं है कि आज का भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन कोई छेड़े तो उसे छोड़ता नहीं। पाकिस्तान ने हमें छेड़कर बहुत बड़ी भूल कर दी है। उसे अब इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

इनकी रही उपस्थिति।
अजय कृष्ण त्रिपाठी,सुनील मिश्रा,शैलेंद्र मिश्रा,देवव्रत चौबे,अरुण सिंह,अरविंद योगी,श्याम भूषण सिंह,अनिल सिंह, रितेश राय,आलोक राय,इंदु शेखर,राजेश आजाद,मनोज सिंह,शुभम सहित अनेकों लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।
भवदीय

Related Articles

Back to top button