Breaking
अंतर्राष्ट्रीय

UK में चाय है कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का खौफ, बढ़ सकता है 21 जून से आगे लॉकडाउन

लंदन। ब्रिटेन (UK) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार 21 जून के बाद भी लॉकडाउन (Lockdown) को 4 सप्ताह और आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 8,125 नए मामले सामने आए हैं. इस फरवरी के बाद ये अब तक के एक दिन के सबसे ज्यादा मामले हैं. ब्रिटेन के जन स्वास्थ्य इंग्लैंड (पीएचई) को पता चला है कि देश में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामले भी पिछले एक सप्ताह में 30 हजार से बढ़कर 42,323 तक पहुंच गए हैं. यह वेरिएंट सबसे पहले भारत में पहचाना गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन (Coronavirus) में लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में अभी आखिरी फैसला नहीं लिया गया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ताजा आंकड़ों का अध्ययन कर रहे हैं. वे सभी उपलब्ध विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. वे सोमवार को लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button