Breaking
ट्रंप के पास टैरिफ लगाने का कोई कानूनी अधिकार नहीं: अमेरिकी अदालतट्रंप के सलाहकार का भारत पर बड़ा आरोप, कहा “भारत जो कर रहा है, उससे अमेरिका में हर कोई नुकसान उठा रहा है।”ट्रम्प के द्वारा लगाया गया अतिरिक्त 25% टैरिफ हुआ लागूहिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा का किया भ्रमणअमेरिका की धमकियों के बावजूद रूस से तेल व्यापार जारी रखेगा भारतओवल टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबरट्रंप ने लगाया भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ, कहा टैरिफ अमेरिका को फिर से महान और समृद्ध बना रहाIAS संजय प्रसाद सीएम योगी के क्यों हैं इतने विश्वासपात्र ,जाने कौन सी बड़ी जिम्मेदारी मिली?एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 4थे टेस्ट में अंशुल कंबोज का डेब्यू, बने भारत के 318वे टेस्ट प्लेयरमानसून सत्र के तीसरे दिन भी जारी रहा हंगामा, लोकसभा में राष्ट्रीय खेल शासन बिल पेश
स्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड की हार और जीत के होगा भारत के क्रिकेट भाग्य का फैसला ।

दुबई, t20 world cup 2021: न्यूजीलैंड ने शुरूआती झटकों के बाद स्टार बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (93 रन) के अर्धशतक और ग्लेन फिलिप्स (33) के साथ चौथे विकेट के लिये उनकी शतकीय साझेदारी से बुधवार को यहां आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण ग्रुप दो मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।न्यूजीलैंड के 35 रन पर दो विकेट गिरे थे लेकिन टीम ने उबरते हुए गुप्टिल और फिलिप्स के साथ उनकी चौथे विकेट के लिये 73 गेंद में 105 रन की भागीदारी से वापसी की। टीम ने अंतिम पांच ओवर में इन दोनों के विकेट गंवाकर 52 रन बनाये।

उमस और गर्मी से जूझते हुए गुप्टिल शतक से सात रन से चूक गये, उन्होंने 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी अर्धशतकीय पारी में छह चौके और सात छक्के जमाये। फिलिप्स ने भी 22 रन के निजी स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए गुप्टिल का अच्छा साथ निभाया। 19वें ओवर में ब्रैड व्हील ने इन दोनों के लगातार गेंदों पर विकेट झटक लिये।

अनुभवी क्रिकेटर गुप्टिल ने इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे किये जिससे वह भारतीय कप्तान विराट कोहली (3225 रन) के बाद इस सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गये। इसके साथ ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गये। भारत के रोहित शर्मा 134 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
शुरूआती दोनों मैच गंवाने वाली स्कॉटलैंड ने पांचवें ओवर में दो विकेट झटककर अच्छी शुरूआत की। पांचवें ओवर में साफयान शरीफ (28 रन देकर दो विकेट) ने पहले विकेट के रूप में डेरिल मिशेल (13) को पगबाधा आउट किया और फिर तीन गेंद बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आउट कर दोहरा झटका दिया। विलियमसन खाता भी नहीं खोल सके। इस ओवर में एक गेंद वाइड रही और कोई रन नहीं बना सका। शरीफ के दो ओवर में दो रन पर दो विकेट थे।

पावरप्ले के अंतिम ओवर में गुप्टिल ने एक चौका और एक छक्का जमाकर 16 रन जोड़े जिससे छह ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 52 रन था। इसी स्कोर पर टीम ने डेवोन कोनवे (01) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने तीन गेंद ही खेली थी। उन्होंने मार्क वाट की फुल लेंथ गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की और विकेटकीपर को कैच थमाकर आउट हो गये।
रन गति पर इन शुरूआती विकेट गिरने का दबाव दिखा और शुरूआती 10 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 70 रन पर तीन विकेट था। पर गुप्टिल और फिलिप्स डटे रहे। गुप्टिल ने 16वें ओवर में शरीफ पर दो गगनचुंबी छक्के जमाये जिससे इस ओवर में 17 रन जुड़े।

न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच बुधवार को यहां खेले गये आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण ग्रुप दो मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

न्यूजीलैंड पारी :

मार्टिन गुप्टिल का मैकलियोड बो व्हील 93

डेरिल मिशेल पगबाधा बो शरीफ 13

केन विलियमसन का क्रास बो शरीफ 00

डेवोन कोनवे का क्रास बो वाट 01

ग्लेन फिलिप्स का ग्रीव्स बो व्हील 33

जेम्स नीशाम नाबाद 10

मिशेल सैंटनर नाबाद 02

अतिरिक्त : 20

कुल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन

विकेट पतन : 1-35, 2-35, 3-52, 4-157, 5-157

गेंदबाजी :

ब्रैड व्हील 4-0-40-2

साफयान शरीफ 4-0-28-2

एलेस्डेयर इवांस 4-0-48-0

मार्क वाट 4-0-13-1

क्रिस ग्रीव्स 3-0-26-0

माइकल लीस्क 1-0-12-0

Related Articles

Back to top button