Breaking
हर्षोल्लास से मनाई गई होली, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदाहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में होली के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, हुए घायलभारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगीChampions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, 6 विकेट से बांग्लादेश को हराया
राष्ट्रीयहेल्थ

Covid वैक्सीनेशन को ले कर जागरूकता बढ़ी, आंकड़ा 65 करोड़ के पार

नई दिल्ली। Covid से लड़ने की तैयारी जोरों पर है भारत सरकार ने कोविड को ले कर सतर्कता बरती , वैक्सीनेशन का कार्य ज़ोरों पर है 5 दिन में आंकड़े 65 करोड़ के पार पहुंच गए। जिस तेजी से लोगों में जागरूकता बढ़ी है उससे लगता हैं कि जल्द ही ये कार्य पूर्ण रूप से सफल रहेगा। इस साल के अंत तक 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण की तरफ भारत मजबूती के साथ कदम बढ़ा रहा है।

76,964 केंद्रों पर टीके लगाए गए, जिनमें 73,506 सरकारी और 3,458 निजी टीका केंद्र शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश भर में अब तक कुल 65 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें 50.12 करोड़ पहली और 14.90 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। टीका लगवाने के लिए लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है। कोविन प्लेटफार्म पर 90 लाख से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया।

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में भी कमी आई है और ज्यादा संख्या में मरीज ठीक हुए हैं। इसके चलते सक्रिय मामले घटे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा नए मामले मिले और 36 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों में करीब छह हजार की कमी दर्ज की गई है और एक्टिव केस घटकर 3.70 लाख रह गए हैं जो कुल मामलों का 1.13 फीसद है।

कोरोना/वैक्सीन मीटर (आंकड़े टैली फारमेट के लिए)

भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ

24 घंटे में नए मामले- 30,941

कुल सक्रिय मामले- 3,76,640

24 घंटे में टीकाकरण- 1.08 करोड़

कुल टीकाकरण- 65.03 करोड़

कोरोना की स्थिति

नए मामले- 30,941

कुल मामले- 3,27,68,880

सक्रिय मामले- 3,70,640

मौतें (24 घंटे में)- 350

कुल मौतें- 4,38,560

ठीक होने की दर- 97.53 फीसद

मृत्यु दर- 1.34 फीसद

पाजिटिविटी दर- 2. موقع مراهنات عربي 22 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर- 2.51 फीसद

जांचें (सोमवार)- 13,94,573

कुल जांचें (सोमवार)- 52,15,41,098

किस राज्य में कितने टीके

बिहार- 16.54 लाख

उत्तर प्रदेश- 12.54 लाख

मध्य प्रदेश- 8.24 लाख

महाराष्ट्र- 7.76 लाख

गुजरात- 7.73 लाख

राजस्थान- 7.63 लाख

पंजाब- 2.24 लाख

हरियाणा- 1.47 लाख

दिल्ली- 1.35 लाख

झारखंड- 1.27 लाख

जम्मू-कश्मीर- 0.93 लाख

उत्तराखंड- 0.89 लाख

छत्तीसगढ़- 0.52 लाख

हिमाचल- 0.34 लाख

Related Articles

Back to top button