Breaking
Early News Hindi Daily E-Paper 1 December 2025Early News Hindi Daily E-Paper 28 November 2025फुटबॉल मैदान पर लहराएगा यूपी विधानसभा का परचम — तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनितEarly News Hindi Daily E-Paper 26 November 2025फ़िल्म अभिनेता धर्मेंद्र नहीं रहे, 89 साल की उम्र में ली आख़िरी साँसलखनऊ के एक स्कूल के कार्यक्रम में CM योगी ने कहा दुनिया ढाई अरब बच्चों के स्कूल बस्ते के बोझ को कम करने के बारे में सोचना चाहिएबिहार-20 नवम्बर 2025 – नीतीश कुमार ने 10 वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथबिहार-भाजपा से दो डिप्प्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्ह ने ली शपथबिहार में मंत्रियों की शपथ – BJP से 14, JDU से 8, LJP(R)से 2 HAM से 1,RLM से 1बिहार में आज शपथ ग्रहण,10वीं बार फिर से नीतीशे कुमार
राष्ट्रीय

पिछले 7 दिन में नोएडा में 44 बच्चे संक्रमित, कोरोना ने बढ़ाई मुश्किल

नॉएडा। कोरोना वायरस (Coronavirus) ने लोगों की चिंता को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में पिछले 7 दिन में 44 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. لعبة بلاك جاك مجانية इस बीच लोगों से सावधानी बरतने और कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की गई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 7 दिन में 44 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं, जिनमें से 16 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं. नोएडा में कोरोना के कुल मामले 167 हैं. العاب تجيب فلوس प्रभावित बच्चों का प्रतिशत 26.3 है.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस के 44 नए मामलों की पुष्टि हुई थी, जिनमें 15 बच्चे भी शामिल थे. प्रशासन की तरफ से लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.

पूरे भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 949 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,39,972 हो गई है. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 11,191 पर पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना से मौत के 6 और मामले सामने आने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,743 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में 133 की बढ़ोतरी हुई. रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत हो गया है. كازينو ٨٨٨ आंकड़ों के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.26 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.25 प्रतिशत हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

Related Articles

Back to top button