Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
मनोरंजन

बबली की फिल्मों में शानदार वापसी, स्क्रीन पर उपस्थिति दर्शकों को लुभाएगी।

मुंबई। अभिनेत्री रानी मुखर्जी भले ही नाम न नया हो परन्तु अभिनय की बात की जाए तो हर कैरेक्टर में जो नयापन रानी के किरदार में दिखाई देता है वो सराहनीये है ,रानी मुखर्जी बहोत  जल्द ही ‘बंटी और बबली 2’ में धमाल मचाती नजर आने वाली है।  रानी का किरदार बहुत प्रतिभाशाली है और वह स्क्रीन पर  लुभावनी दिखती है। उन्होंने वास्तव में सबको अपने  कौशल से आश्चर्यचकित किया है

Rani Mukerji reveals why she fell in love with husband Aditya Chopra :  Bollywood News - Bollywood Hungama

“शरवरी एक बहुत ही आत्मविश्वासी कलाकार हैं और उन्होंने फिल्म के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है।” रानी का कहना है कि ‘बंटी और बबली 2’ फुल धमाल मूवी  है। “यह उन्हें बड़े पर्दे पर हिंदी फिल्म की नायिका के रूप में प्रस्तुत करती है। स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति शानदार है और वह स्क्रीन पर चमकती हैं।”

Rani Mukerji Archives - Koimoi

यशराज फिल्म्स की ‘बंटी और बबली 2’ 19 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म एक गुदगुदाने वाली कॉमेडी है, जो अलग-अलग पीढ़ियों के दो कलाकारों को एक-दूसरे के सामने खड़ा करेगी, क्योंकि वे अलग अलग भेष में अपनी महारत दिखाते हैं,और एक दूसरे को मात देते है।

Outlook Photo Gallery : Rani Mukherjee poses in a sari.

 

Related Articles

Back to top button