Breaking
भारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगीChampions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, 6 विकेट से बांग्लादेश को हरायाबीफार्मा की बची सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 21से25 फ़रवरी तकहरियाणा,पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और कुलतार सिंह संधवान ने किया यूपी विधानसभा का भ्रमण
राज्य

ग्राम पंचायत पिपरी में लगा गंदगी का अंबार, सफाई कर्मी दिनेश पाल ने ट्रांसफर करा लेने की कही बात

हरदोई से रवि चतुर्वेदी की रिपोर्ट 

कोथावां/हरदोई। ब्लाक के पिपरी ग्राम पंचायत के सभी मजरों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे तरह-तरह के संक्रामक रोग फैल रहे हैं। जानकारी अनुसार उच्च अधिकारियों से इस बात को लेकर कई बार ग्रामीण शिकायत कर चुके हैं लेकिन इसका अभी तक निस्तारण नहीं हो सका है।विकास खंड कोथावां के पिपरी ग्राम पंचायत अन्तर्गत मेहडेउरा, अमरगंज, इतिहापुरवा, निसानपुरवा, पुरवा, मदरिया पुरवा, सुल्तानपुरवा, बहादुरपुर, ढकोना, मढिया, पिपरी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियाँ रुंधी बजबजा रहीं हैं। जिससे यहां पर रहने वाले वाशिंदों का जीवन नर्क से भी बदतर हो चुका है। पूरी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की ड्यूटी निभा रहे दिनेश कुमार ने बताया कि प्रधान रमा वर्मा प्रतिनिधि महेंद्र वर्मा के द्वारा ड्यूटी उपस्थिती पैरोल बनाकर अधिकारियों को नहीं भेजा जा रहा है जिसके चलते हम अपनी ड्यूटी करने में असमर्थ हैं मैंने प्रधान के माध्यम से लेबर लगाए थे जो सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का कार्य कर रहे थे पर बीते 3 दिन से हम अपनी यूनियन के साथ भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं जिसके चलते सफाई व्यवस्था बरकरार रखने में असमर्थ है। 10_15 दिन आगे पीछे चलता है। अगर किसी को दिक्कत दिक्कत हो रही है तो मैं अपना ट्रांसफर करा लूंगा। वही प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि जिन दो मजदूरों को सफाई कराने के लिए लगाया गया था उन्हें सफाई कर्मी द्वारा समय से पैसा नहीं दिया गया जिसके कारण उन्होंने कार्य बंद कर दिया जिससे गंदगी बढ़ गई है।उन्होंने कहा सफाई सही से न करने लगातार गायब रहने के कारण ड्यूटी उपस्थिती पैरोल मैंने बनाकर नहीं भेजा है।ब्लाक एडीओ पंचायत एवं पंचायत सचिव ने मामले पर सतर्कता दिखाते हुए सफाई कर्मी दिनेश पाल को तत्काल सफाई कार्य करने के लिए आगाह किया है। ग्रामीणों के अनुसार सफाई कर्मी होली के दौरान आए थे जिन्होंने छिटपुट सफाई की और नदारद हो गए।विद्यालयों के बाहर भी गंदगी के अंबार लगे हुए हैं।बढ़ रहे गर्म मौसम के चलते ग्राम पंचायतों की नालियां बंद होने के कारण आम जनमानस का जीना बेहाल हो चुका है।अगर जल्द सफाई व्यवस्था को दुरुस्त न किया गया तो किसी भी प्रकार का संक्रमण फैल सकता है जिसका खामियाजा ग्रामीणजनों को भुगतना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button