Breaking
Early News Hindi Daily E-Paper 31 October 2025भारतीय महिला क्रिकेट टीम रिकॉर्ड चेज़ कर फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्तभारतीय महिला क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा कर फाइनल में पहुँचीEarly News Hindi Daily E-Paper 30 October 2025ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा नम्बर- 1इससे पहले 2023 में भी राष्ट्रपति मूर्मू तेज़पुर एयरबेस से सुखोई में उड़ान भर चुकीं हैंअंबाला एयरबेस से राष्ट्रपति द्रौपदी ने लड़ाकू विमान राफ़ेल से भरी उड़ाननागपुर- किसानों का प्रदर्शन,अमरावती से नागपुर पहुँचे किसान,फ़सलों की MSP 20% बढ़ाने की माँगUP-गन्ने के दाम में 30 रू प्रति कुन्तल बढ़ोत्तरीउत्तर प्रदेश:योगी सरकार का बड़ा फ़ैसला गन्ने के दाम में बढ़ोत्तरी
अंतर्राष्ट्रीय

इंडियन डॉक्टर ने पत्र लिखकर बयां की स्थिति; जान बचाने की लगाई गुहार, नहीं थम रही हिंसा साउथ अफ्रीका में

डरबन। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में जारी हिंसा में भारतीयों (Indians) को भी निशाना बनाया जा रहा है. पिछले कई दिनों से अफ्रीका के अलग-अलग शहरों में हिंसा भड़की हुई है, जिसमें अब तक 70 लोग मारे जा चुके हैं. दंगाई लोगों के घर, दुकानों को लूट रहे हैं, शॉपिंग मॉल्स में तोड़फोड़ कर रहे हैं. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि दक्षिण अफ्रीका में फूड सप्लाई बाधित हो गई है, जिसके चलते लोगों के सामने खाने-पीने का संकट भी खड़ा हो गया है.

साउथ अफ्रीका में रहने वाले डॉक्टर ने संपादक के नाम पत्र में लिखा है, ‘आज यह पत्र लिखते समय मुझे नहीं पता कि कल मैं जीवित रहूंगा या नहीं. मैं एक युवा भारतीय हूं, जिसके पूर्वज भारत से यहां आकर बस गए थे. मैं डरबन में रहता हूं और पेशे से डॉक्टर हूं. यहां जारी हिंसा में भारतीयों को भी बड़े पैमाने पर निशाना बनाया जा रहा है’.

डॉक्टर ने आगे लिखा है, ‘दंगाइयों ने मॉल और राशन की दुकानों को आग के हवाले कर दिया है. पेट्रोल स्टेशनों और कम्युनिकेशन टावरों को निशाना बनाया जा रहा है, ताकि लोगों को कहीं से सहायता न मिले. मैं और मेरे जैसे अन्य डॉक्टर अपने मरीजों को देखने अस्पताल तक नहीं जा पा रहे हैं, जो कोरोना से भी ज्यादा बुरी स्थिति का सामना कर रहे हैं. कृपया हमारी मदद करें’.

पत्र में यह भी बताया गया है कि Durban और KwaZulu-Natal में नरसंहार की योजना बनाई गई है. डॉक्टर के मुताबिक, कोई भी फ्लाइट उपलब्ध नहीं है. ऐसे में हमारा दक्षिण अफ्रीका से बाहर निकलना संभव नहीं हो पा रहा है. उन्होंने लिखा है, ‘कृपया हमारी मदद करें, हमारे लिए दुआ करें. पता नहीं ये नेटवर्क और इंटरनेट कब बंद हो जाए. मैं अपने देश से प्यार करता हूं, लेकिन बुरे लोग हमें चोट पहुंचाने के लिए अच्छे लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं’.

Related Articles

Back to top button