Breaking
मनोरंजन

भूषण कुमार 30 साल की लड़की ने लगाए संगीन आरोप के खिलाफ रेप का केस दर्ज

मुंबई। गीतकार गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) के बेटे और T-series कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) पर बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है. भूषण कुमार (Bhushan Kumar) पर आरोप है कि उन्होंने T-series के प्रोजेक्ट में काम दिलाने का लालच देकर एक 30 साल की लड़की से बलात्कार किया है. पीड़ित महिला ने भूषण कुमार (Bhushan Kumar) पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. आरोपों के मुताबिक काम दिलाने के नाम पर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने 2017 से लेकर अगस्त 2020 (3 साल) तक महिला पर अत्याचार किया है.

महिला ने आरोप लगाया कि तीन अलग-अलग जगहों पर उसके साथ अत्याचार किया गया है. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने उसकी तस्वीरों और वीडियोज वायरल करने की धमकी दी थी. भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के खिलाफ DN नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. भूषण न सिर्फ T-series  के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं बल्कि वह कई बड़ी फिल्मों का प्रोडक्शन भी संभालते रहे हैं.

भूषण कुमार (Bhushan Kumar) म्यूजिक कंपनी चलाने के अलावा कई सुपरहिट फिल्मों के प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं. साल 2001 में भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने फिल्म तुम बिन का प्रोडक्शन किया था. इसके बाद से उन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दीं. भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa), आशिकी 2 (Aashiqui), सनम रे (Sanam Re), ऑल इज वेल (All is Well), सरबजीत (Sarabjit), बादशाहो (Sarabjit), तुम्हारी सुलु (Tumhari Sulu), भारत (Bharat) और सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate) जैसी कई फिल्मों का प्रोडक्शन भूषण कुमार ने किया है.

भूषण कुमार (Bhushan Kumar) कई बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. 13 फरवरी 2005 को भूषण ने चर्चित एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) के साथ शादी की थी. दिव्या कई बार अपने म्यूजिक वीडियोज व अन्य प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. कई बार दोनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहे हैं.

Related Articles

Back to top button