Breaking
Early News Hindi Daily E-Paper 6 January 2025ट्रंप ने C17 ग्लोबमास्टर से 104 भारतीयों को किया डिपोर्ट जिनमे 13 बच्चे भी शामिलमिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में अनुमानित मतदान प्रतिशत 65.35% रहाप्रधानमंत्री मोदी ने त्रिवेणी संगम में आस्था का स्नान कर माँ गंगा की आराधना कियाCJI ने कहा महाकुम्भ घटना दुर्भाग्यपूर्णसुप्रीम कोर्ट ने महाकुम्भ भगदड़ मामले को सुनने से किया इनकार कहा हाईकोर्ट जाइएदिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिनप्रयागराज महाकुम्भ 2025: बसंत पंचमी के दिन तीसरा शाही स्नान चल रहा हैबजट 2025: 12 लाख तक की सालाना इनकम पर नहीं देना होगा कोई टैक्समध्यम आय वर्ग को लाभ, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
राष्ट्रीय

दिल्ली में ओलंपिक विजेताओं को किया गया सम्मानित, नीरज चोपड़ा बोले- ये पूरे देश का गोल्ड मेडल

 

दिल्ली: दिल्ली के अशोका होटल में टोक्यो ओलंपिक पदक विजेताओं के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा, ब्रॉन्ज विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम, ब्रॉन्ज विजेता भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और सिल्वर मेडल विजेता रवि दहिया को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और केंद्रीय राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणित सहित अन्य लोग मौजूद थे. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच ग्राहम रीड और इंडियन वुमने बॉक्सिंग टीम के हेड कोच राफेल बर्गमास्को का भी अभिनंदन किया गया.

ये गोल्ड मेडल पूरे देश का- नीरज चोपड़ा

टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा, “सबको धन्यवाद! ये गोल्ड मेडल मेरा नहीं पूरे देश का है. मुझे लगता है आप अपना 100 फीसदी दो और किसी से डरो नहीं.”

मैंने चोट के बावजूद खेला- बजरंग पूनिया

वहीं ब्रॉन्ज मेडल विजेता बजरंग पूनिया ने कहा, “मैंने आखिरी मुकाबला (टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक) बिना नी कैप के (चोट के बावजूद) खेला. मैंने सोचा कि अगर मेरे घुटने में चोट लग गई तो मैं आराम करूंगा. मैंने सोचा था कि मुकाबला मेरी जिंदगी बदल सकता है इसलिए मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.”

पेरिस में गोल्ड लाने की कोशिश करूंगी- लवलीना

ब्रॉन्ज विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कहा, “मैं भारत वापस आकर बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. मेरा प्रयास रहेगा कि देश के लिए मेडल लाती रहूं. मैं पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करूंगी.”

सभी एथलीट ‘नए भारत’ का प्रतिनिधित्व करते हैं- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “ये शाम ओलंपिक में भारत का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की शाम है. मैं सभी पदक विजेताओं को 135 करोड़ लोगों की तरफ़ से बधाई देता हूं. नीरज चोपड़ा आपने मेडल ही नहीं दिल भी जीता है. नीरज चोपड़ा, बजरंग पूनिया, लवलीना से लेकर सभी, हमारे सभी एथलीट एक नए भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे ‘नए भारत’ के ‘नए नायक’ हैं… हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारी ओर से सभी संभव (खेल) सुविधाओं की व्यवस्था की जाए.”

यह हमारे लिए गौरवपूर्ण क्षण- किरेन रिजिजू

केंद्रीय क़ानून मंत्री और पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “ओलंपिक दुनिया का सबसे बड़ा खेल कार्यक्रम है. यह हमारे लिए गौरवपूर्ण क्षण है. मैं करोड़ों भारतीयों की तरफ़ से आप सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करता हूं.”

Related Articles

Back to top button