Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
ब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

महात्मा गाँधी को मिलेगा US का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

वाशिंगटन: अमेरिकी संसद में  महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिलाने की कोशिशें एक बार फिर तेज हो गई हैं. इस सिलसिले में महात्मा गांधी को मरणोपरांत प्रतिष्ठित कांग्रेशनल गोल्ड मेडल से सम्मानित करने संबंधी एक प्रस्ताव अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में शुक्रवार को फिर से पेश किया. आपको बता दें कि कांग्रेशनल गोल्ड मेडल अमेरिका में सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.

‘ किन  हस्तियों को मिला सम्मान’ जाने- 

न्यूयॉर्क से कांग्रेस सदस्य कैरोलिन बी मेलोनी ने प्रतिनिधिसभा में इस संबंध में प्रस्ताव पेश करते हुए कहा, ‘विरोध प्रदर्शित करने के महात्मा गांधी के अहिंसक तरीकों और ऐतिहासिक सत्याग्रह अभियान ने भारत (India) के साथ पूरी दुनिया (World) को प्रेरित किया. उनका उदाहरण हमें सीख देता है कि हम खुद को दूसरों की सेवा में समर्पित करें.’

आपको बता दें कि इससे पहले ये सम्मान जॉर्ज वॉशिंगटन, नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela), मार्टिन लूथर किंग जूनियर (Martin Luthar King Jr), मदर टेरेसा (Mother Teresa) और रोजा पार्क्स को मिल चुका है.

मेलोनी ने कहा, ‘मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नस्ली समानता के लिए अभियान हो या फिर नेल्सन मंडेला की रंगभेद के खिलाफ लड़ाई, दुनियाभर के अभियानों ने उनसे (गांधी से) प्रेरणा ली है. एक लोक सेवक होने के नाते मैं उनके साहस और उनके आदर्श से प्रतिदिन प्रेरित होती हूं. आइए हम गांधी के इस निर्देश का पालन करें कि जो परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते हैं, सबसे पहले वह परिवर्तन आप स्वयं में लाएं.’
इस बीच अमेरिकी राज्य टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन का ऐलान किया है. गवर्नर ने 15 अगस्त को भारतीय स्वतंत्रता दिवस से पहले आयोजित एक समारोह के आयोजन के संबंध में एक घोषणा-पत्र पर दस्तखत किए. इस मौके पर महावाणिज्य दूत असीम महाजन भी वहां उपस्थित थे. भारत और टेक्सास के बीच मजबूत संबंध को बताते हुए गवर्नर ने कहा, ‘भारत हमारा सबसे बड़ा लोकतांत्रिक सहयोगी है.’ उन्होंने बहुआयामी भारत-अमेरिका साझेदारी को प्रगाढ़ करने के लिए मिलकर काम करने की आशा भी जताई है.
Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button