Breaking
लखनऊ इंटिग्रल यूनिवर्सिटी पर एजेंसियों की नज़र हैदिल्ली बम ब्लास्ट में लखनऊ की इंटिग्रल यूनिवर्सिटी से आतंकी डा.परवेज़ ने मात्र 7 दिन पहले इस्तीफ़ा दियादिल्ली के लाल किला धमाके में मिले कारतूस और बम के अवशेषEarly News Hindi Daily E-Paper 10 November 2025सेना ने करी कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेरशिक्षा और पलायन के लिए लोग डालें वोट-खेसारी लाल यादवबिहार सीएम नीतीश कुमार ने बख़्तियारपुर में डाला वोटक्रिकेट वर्ड चैंपियन भारतीय बेटियों से मिले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीबिहार विधानसभा चुनाव-प्रथम चरण में 121 सीटों पर मतदान जारीराहुल-हरियाणा सीएम ने कहा व्यवस्थाएँ हमारे साथ हैं
राष्ट्रीय

‘घटिया महिला’ बताया BJP MLA अजय विश्नोई ने मानेका गाँधी को, वेटरनरी डॉक्टर पर टिप्पणी के बाद बढ़ा विवाद

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क 

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई (BJP MLA Ajay Vishnoi) ने एक वेटरनरी डॉक्टर पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए उन्हें ‘घटिया महिला’ कहा. उन्होंने कहा कि वह शर्मिदा हैं कि मेनका गांधी उनकी पार्टी की सांसद हैं.

आपको बता दें कि कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में देशभर में वेटरनरी डॉक्टरों (Veterinary Doctors) ने बीते बुधवार को सांसद मेनका गांधी के खिलाफ काला दिवस मनाया था.

विधायक अजय विश्नोई ने इस मामले में ट्वीट किया, ‘विगत दिवस सांसद मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉ. विकास शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नहीं हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला है. मैं शर्मिंदा हूं कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नहीं) है.’

गौरतलब है कि पार्टी के एक वरिष्ठ सांसद के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करने के तरीके पर अजय विश्नोई के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी, के सवाल पर मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा, ‘इस मुद्दे पर पार्टी में जरूरी बातचीत होगी.’

Related Articles

Back to top button