Breaking
अंतर्राष्ट्रीय

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन की वजह स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने दिया इस्तीफा

लंदन। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनपर आरोप थे कि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय में उनके साथ काम करने वाली अपनी सहकर्मी को किस कर लिया था.

प्रधानमंत्री को लिखे इस्तीफे में मैट हैनकॉक ने कहा, इस महामारी में आम लोगों ने जितनी कुर्बानियां दी हैं, उनको देखते हुए अगर हम उनके साथ कुछ ग़लत करते हैं तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके साथ ईमानदार रहें. उन्होंने कोरोना के ‘दिशानिर्देशों का उल्लंघन’ करने के लिए माफी भी मांगी.

स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य मंत्रालय में नॉन-एग्जीक्यूटिव निदेशक के पद पर काम करने वाली गीना कोलाडंगेलो की एक तस्वीर सामने आई थी जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वो तस्वीर छह मई को ली गई थी.

दूसरी ओर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे विरोधियों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ काम करने वालों का खास संबंध होने टैक्सपेयर्स के साथ धोखा है. यही नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने को जनता के साथ विश्वासघात बताया गया है. विवाद बढ़ने के बाद हैन्कॉक ने एक वैक्सिनेशन सेंटर का दौरा भी रद्द कर दिया जिसे लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा.

 

Related Articles

Back to top button