Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
राष्ट्रीय

Defence EXPO: DRDO की ताकत देखेगी दुनिया, जुटेंगे 100 देशों के लोग गांधीनगर में

नई दिल्ली। गुजरात के गांधीनगर में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा आयोजित 12वें डिफेंस एक्‍सपो में स्वदेशी हथियारों, रक्षा उपकरणों और तकनीकों का प्रदर्शन होगा। डीआरडीओ द्वारा विकसित किए गए 430 से अधिक रक्षा उपकरणों तथा हथियारों की ताकत का गवाह दुनिया के 100 देश बनेंगे।

एक्सपो में 25 देशों के रक्षा मंत्री व 75 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। एशिया के इस सबसे बड़े रक्षा आयोजन के 12वें संस्करण की थीम ‘पाथ टू प्राइड’ है, जो ‘इंडिया एट 75’ और ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ के साथ संबद्ध है।

क्या है डिफेंस एक्सपो में खास-
=>1320 रक्षा कंपनियां ले रही हिस्सा, पिछली बार 1028 थी।
=>25 देशों के रक्षा मंत्री, 75 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
=>400 एमओयू पर हस्ताक्षर, 1.25 लाख करोड़ रुपए का निवेश।
=>गुजरात की कंपनियां 33 एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगी।
=>गुजरात में 5500 करोड़ के निवेश की उम्मीद।
=>एचएएल द्वारा विकसित ट्रेनर विमान पहली बार प्रदर्शित होंगे।
=>स्टार्टअप व उद्योगों के लिए 75 चुनौतियां रखी जाएंगी।
=>साबरमती रिवरफ्रंट पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो होगा,जिसमें 1600 ड्रोन हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Back to top button