Breaking
इससे पहले 2023 में भी राष्ट्रपति मूर्मू तेज़पुर एयरबेस से सुखोई में उड़ान भर चुकीं हैंअंबाला एयरबेस से राष्ट्रपति द्रौपदी ने लड़ाकू विमान राफ़ेल से भरी उड़ाननागपुर- किसानों का प्रदर्शन,अमरावती से नागपुर पहुँचे किसान,फ़सलों की MSP 20% बढ़ाने की माँगUP-गन्ने के दाम में 30 रू प्रति कुन्तल बढ़ोत्तरीउत्तर प्रदेश:योगी सरकार का बड़ा फ़ैसला गन्ने के दाम में बढ़ोत्तरीमुज्ज़फ़रपुर दरभंगा में दोनों नेताओं की रैलीबिहार चुनाव- राहुल गाँधी और तेजस्वी की साझा रैली आजEarly News Hindi Daily E-Paper 29 October 2025बिहार में 243 सीटों पर दो चरणों में यानि 6 और 11 नवंबर को होगा चुनाव।जान सूरज संस्थापक प्रसांत किशोर के पास मिले दो वोटर आईडी कार्ड।
Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशराज्य

बदमाशों की पिस्टल द्वारा डीसीएम से एक करोड़ की लूट

जौनपुर : जलालपुर थाना क्षेत्र में लूट का मामला सामने आया है देर रात कार सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर एक डीसीएम ट्रक को लूट लिया। बताया जा रहा है कि ये किसी निजी कम्पनी के टावर का सामान था डीसीएम मे कंपनी के टावर की पांच बैटरी थी, जिसकी लागत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर डेढ़ घंटे में ही डीसीएम ट्रक को महराजगंज क्षेत्र से बरामद कर लिया। बदमाश मौके से फरार हो गए।
मंगलवार रात सुलतानपुर के चांदा निवासी राज नारायण तिवारी अपनी डीसीएम ट्रक लेकर वाराणसी से लखनऊ के लिए निकला था। डीसीएम में एक कंपनी के टावर की पांच बैटरी रखी थी। एक बैटरी की कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है। चालक के मुताबिक रात साढ़े बारह जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन के आगे कार सवार बदमाशों ने ओवर टेक कर रोक लिया। इसके बाद पिस्टल सटाकर पूरे ट्रक को ही अपने कब्जे में ले लिया। चालक राज नारायण को कार में बैठा लिया जबकि एक बदमाश डीसीएम चलाने लगा। पीड़ित के मुताबिक बदमाश ट्रक को लेकर लखनऊ की ओर जाने लगे। थोड़ी दूरी तय करने के बाद बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भूगंज के पास कार सवार बदमाशों ने चालक को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। बदमाश कार और ट्रक लेकर तेजी बाजार मार्ग की ओर भाग निकले। सड़क पर गिरकर घायल हुआ राज नारायण तिवारी समीप के बस्ती में पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी। लूट की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बक्शा, महराजगंज और बदलापुर पुलिस ने घेराबंदी की। चौकी इंचार्ज तेजी बाजार ने थानाध्यक्ष संतोष राय को जानकारी दी और हमराहियों के साथ हिलाली गांव के पास घेराबंदी कर खड़े हो गए। पुलिस से घिरता देख लुटेरे डीसीएम छोड़कर फरार हो गये।
चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह ने बताया कि लूट की सूचना पर सक्रिय हुई तो बदमाश हिलाली के पास बैटरी सहित डीसीएम ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक और बैटरी को अपने कब्जे में लिया। मामले की जांच की जा रही है। सूचना पर एसपीआरए त्रिभुवन सिंह, एसओ संतोष कुमार भी पहुंच गए थे।

Related Articles

Back to top button