Latest News
राष्ट्रीयविशेष

दीपावली के पावन पर्व पर सबने अपने अपने अंदाज मे दी बधाई ।

नई दिल्ली दीपावली का पावन पर्व पर देशभर में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा हर तरफ धूम है। दीप ही दीप प्रज्वलित है इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम नेताओं ने सभी भारतीयोंको शुभकामनाएं दी हैं ।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भी देशावासियों दिपावली की बधाई दी है। उन्होंने लिखा,’ दीपावली के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। दीपावली बुराई पर अच्‍छाई की और अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है। आइए, हम सब मिलकर, इस त्‍योहार को स्‍वच्‍छ और सुरक्षित तरीके से मनाएं और पर्यावरण की रक्षा में योगदान करने का संकल्‍प लें।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा,’दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए।’

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी गुरुवार को जम्‍मू कश्‍मीर का दौरा करेंगे। यहां वह जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे। बता दें कि वर्ष 2014 में जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है, वह हमेशा ही जवानों संग ही दीपावली का पर्व मनाते हैं। इस बार उनकी दीपावली राजौरी के नौशेरा सेक्‍टर में होगी।

अमित शाह बोले- महापर्व सभी के जीवन में प्रकाश लाए

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी सभी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा,’सभी को “दीपावली” की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश व खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई ऊर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करे।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button