बीएसएनएल का जबरदस्त ऑफर , एक्स्ट्रा वैलिडिटी डेज के ऑफर का जल्दी उठाएं फायदा।
नई दिल्ली,अगर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की बात की जाए तो इस समय देश में 3 ही बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां बाकी हैं। इनमें रिलायंस जियो के अलावा एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडिया) शामिल हैं। चौथी बड़ी और इकलौती सरकारी टेलीकॉम कंपनी है बीएसएनएल।कॉम्पिटीशन भी इन चारों कंपनियाें मे ही रहता है। ग्राहकों को रिझाने मे कोई न पीछे रहता है न कोई कंमप्रोमाइज करता है नये कस्टमर जोड़ने और अपने-अपने यूज़र्स को बनाए रखने की हौड़ में ये कंपनियां रोजाना नये-नये ऑफर पेश करती हैं। अब बीएसएनएल ने फेस्टिव सीजन में एक नया ऑफर पेश किया है, जिसके तहत ग्राहकों को कंपनी के कुछ प्लान्स में एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए यह बहुत बड़ी और अहम खबर है। बीएसएनएल के एक्स्ट्रा वैलिडिटी डेज ऑफर का फायदा इसके लाखों यूजर्स ले सकते हैं। बीएसएनएल का एक्स्ट्रा वैलिडिटी डेज ऑफर 6 नवंबर 2021 तक चालू रहेगा। यानी अगर आप इस ऑफर का फायदा लेना चाहते हैं तो 6 नवंबर तक ही कोई प्लान रिचार्ज कराएं।
बीएसएनल के जिन प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है, उनमें 1999 रु, 2399 रु, 247 रु, 398 रु, 499 रु और 485 रु वाले प्लान शामिल हैं। इन सभी प्लान्स को फेस्टिव ऑफर के तहत कवर किया गया है। 2399 रु प्लान में आपको सबसे अधिक 60 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर मिलेगी। वहीं 1999 रु वाले प्लान में 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जाएगी। 247 रु और 398 रु प्लान पर 5 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है।
बीएसएनल 499 रु प्लान में अपने ग्राहकों को डेली 1 जीबी डेटा देता है। वहीं इसके 485 रु वाले प्लान में डेली 0.5 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। एक और एक्स्ट्रा बेनेफिट वाले प्लान की बात करें तो इसके 397 रु प्लान में 60 दिनों तक के एक्स्ट्रा फ्रीबिज बेनिफिट दिए जा रहे हैं, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस शामिल हैं
बता दें कि बीएसएनएल ने इस दिवाली पर 199 रुपये का एक नया प्लान पेश किया है। 199 रु वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। आपको 199 रु वाले प्लान में डेली 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है। आप रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। वहीं जी भर के बात करने के लिए आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट दिया जाएगा।
199 रु वाले प्लान की वैलिडिटी
199 रु वाले प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की होती है। आपको हर रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही डेली 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। इतना ही नहीं आप अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी कर सकते हैं। यदि आप रिचार्ज करना चाहें तो बीएसएनएस की ऑफिशियल वेबसाइट (https://portal2.bsnl.in/myportal) या बीएसएनएल सेल्फ केयर ऐप की मदद से अपने पसंदीदा कोई भी प्लान ऑनलाइन ही रिचार्ज कर सकते हैं। हाल ही में बीएसएनएल ने अपने भारत फाइबर (एफटीटीएच) ब्रॉडबैंड प्लान्स में से एक 399 रुपये के प्लान को फिर से 90 दिनों के लिए लॉन्च कर दिया। बीएसएनएल ने इस प्लान को पहले गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल में लॉन्च किया था। अब बीएसएनएल ने फिर से इसे 90 दिनों के लिए पेश किया है।