ग्राम कोटरा में नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
सीतापुर। आज नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन विकास खंड बिसवां ग्राम सभा कोटरा के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में ग्राम प्रधान राजवीर सिंह के संरक्षण में आंख अस्पताल सीतापुर के प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा किया गया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान राजवीर सिंह ने किया।
चिकित्सा अधिकारी ने कहा मनुष्य के जीवन में आंखो का बहुत महत्व है। हम सभी को बेहतर ढंग से अपनी आंखो की देखभाल करना चाहिए। कोई भी समस्या आने पर तत्काल नेत्र चिकित्सक के पास जाकर आंखो की जांच करानी चाहिए। शिविर के दौरान ग्राम कोटरा एवं आसपास के लोग अपनी अपनी आंखों की जांच कराने पहुंचे।
नेत्र चिकित्सा शिविर में 70 मरीजों की आंखों की जांच की गई जिनमें कुछ लोगों को मौके पर ही जांच कर चश्मा भी उपलब्ध कराया गया। 20 मरीजों को नेत्र का ऑपरेशन करने हेतु चिकित्सा अधिकारियों की टीम अपने वाहन से आंख अस्पताल सीतापुर ले गई जहां उन मरीजों का पूर्ण परीक्षण कर आंख का ऑपरेशन किया जाएगा। इस दौरान प्रधान राजवीर सिंह, कुशाग्र सिंह, अमित वर्मा, अमरेंद्र कुमार,अवधेश कश्यप, जयशंकर लाल वर्मा, इत्यादि लोगों ने उपस्थित रहकर नेत्र चिकित्सा शिबिर टीम का सहयोग किया।