अग्रवाल पब्लिक इंटर कॉलेज में बच्चों ने मातृत्व दिवस पर मनमोहक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
सीतापुर। मदर्स डे (Mother’s Day) मां के सम्मान के साथ-साथ मातृत्व, मातृ बंधन और समाज में माताओं के प्रभाव का सम्मान करने वाला उत्सव है. यह दुनिया के कई हिस्सों में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है. भारत समेत ज्यादातर देशों में यह हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है!
मां और बच्चे का रिश्ता बेहद खास होता है. मां के समर्पण और प्रेम के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है. सभी बच्चे मदर्स डे पर अपनी मां को स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं. ऐसे में वे खास उपहार या इमोशन से भरे खास मैसेज के जरिए अपनी मां को मदर्स डे विश करते हैं!
इसी क्रम में अग्रवाल पब्लिक इंटर कॉलेज सीतापुर में मातृ दिवस बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने विशिष्ट अतिथियों जिनमें अधिकांश माताओं के समक्ष एक शानदार और मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य के अभिभाषण से हुआ! उन्होंने कहा मातृ दिवस हमारी सब की माताओं के सम्मान में मनाया जाता है हम सबका यह दायित्व बनता है कि जिन्होंने हमें जन्म देकर पाल पोषकर बड़ा किया हम उनका सम्मान आजीवन करते रहें! हमें यह भी ध्यान देना चाहिए कि हम अपनी माताओं के साथ-साथ दूसरों की माताओं का भी सम्मान करें! यह दिन हमें माताओं के त्याग को दर्शाता है!