Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
अपना शहरउत्तराखंडराज्य

युवाओ के लिए उत्तराखंड में सुनहरा मौका

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास वर्तमान में करीब 3500 पदों पर भर्ती परीक्षा के प्रस्ताव मिल चुके हैं। जिनमें 894 वन आरक्षी, 164 चालक, 230 उद्यान विभाग के पद हैं। इसके अलावा पटवारी व लेखपाल के 525 पदों के लिए पहलेही एक लाख, 43 हजार, 834 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर लिए है। सहायक अध्यापक के 1432 पदों पर परीक्षा हो चुकी है।

अक्टूबर तक रिजल्ट आने की उम्मीद है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहली ही केबिनेट बैठक में आने वाले समय में 22 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की है। उसी के तहत अभी तक करीब 3500 पदों पर भर्ती परीक्षा हो चुकी है। आने वाले दो माह में पांच विभागों की करीब 3000 रिक्तियों की भी भर्ती परीक्षा होगी। इसके बाद सितंबर अक्टूबर में भी करीब चार हजार पदों के अधियाचन मिलने की उम्मीद है। आयोग आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यमों से परीक्षा आयोजित करवा रहा है। सभी परीक्षाओं के आवेदन आनलाइन माध्यम से ही भरे जा रहे है।

प्रदेशभर के युवक-युवतियों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। आयोग की वैबसाइट www.sssc.uk.in पर कोई भी अभ्यर्थी सेवा शर्त परी कर आवेदन पत्र भर सकता है। आयोग के सचिव ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अभ्यर्थी तो आसानी से आवेदन कर सकते हैं उनके पास साइबर कैफे व इंटेननेट की सुविधा 24 घंटे होती हैं लेकिन दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों के युवाओं को आनलाइन फार्म भरने में दिक्कतें आती हैं। इसके समाधान के लिए सरकार ने सन्धि सामुदायिक केंद्र पर आनलाइन भर्ती परीक्षा फार्म भरने की सुविधा दी है। भर्ती परीक्षा फार्म भरने से पहले ओटीआर भरना अति आवश्यक है।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button