Breaking
घरों पर पथराव, मजहबी नारेबाजी; जानें कैसे नागपुर में भड़की हिंसाहर्षोल्लास से मनाई गई होली, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदाहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में होली के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, हुए घायलभारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगी
एजुकेशन

स्नातक संघ ने विद्यार्थियों के लिए उठाई फीस माफ़ करने की माँग

स्नातक संघ ने गोरखपुर के कुलपति को दिया ज्ञापन,कोरोना महामारी में जिन छात्र / छात्रों के माता / पिता का स्वर्गवास हो गया है उनका शुल्क माफ़ किया जाय

गोरखपुर : स्नातक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह जी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से जिन विद्यार्थियों के अभिभावक दिवंगत हुए है और जो कोरोना के कारण भीषण मानसिक एवं आर्थिक संकट से गुजर रहे EWS कोटे के विद्यार्थियों की फीस माफ़ करने के संदर्भ में पत्र लिखा है | संतोष जी ने पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय में पढ़ रहे स्नातक / परास्नातक (Graduates/ Post Graduates) के विद्यार्थियों की फीस माफ़ की जाय | इसके सम्बंध में सम्बधित अधिकारियों को अनुपालन का स्पष्ट व त्वरित आदेश व विस्तृत निर्देश जारी करने की कृपा करें।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने कोरोना की महामारी में महिला , मजदूर , किसान , गरीब हर वर्ग का सहयोग किया जिसकी हम सराहना करते है लेकिन इस महामारी में जो सबसे ज्यादा प्रभावित वो विद्यार्थी हुए है जिनके अभिभावक की मृत्यु कोरोना की वजह से हुई है जो आज भीषण मानसिक एवं आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं जिसकी वजह से इनकी स्थिति बेहद दयनीय हो गई है|

गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पुनीत त्रिपाठी ने गोरखपुर विश्विद्यालय के कुलपति को पत्र दे कर विद्यार्थियों की फीस माफ़ करने की माँग उठाई और कहा की छात्र / छात्राओं के शुल्क माफ़ करने की कृपा करें जिससे गरीब परिवार के बच्चे इस महामारी के चलते शिक्षा से बंचित न हो जायं |

ऐसे में इनके लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ , उत्तर प्रदेश आपसे निम्नवत मांग करता है-

1- कोरोना महामारी में जिन छात्र / छात्रों के माता / पिता का स्वर्गवास हो गया है उनका शुल्क माफ़ किया जाय |

2– EWS कोटे से पढ़ रहे छात्र / छात्रों के माता / पिता का स्वर्गवास हो गया है उनका शुल्क माफ़ किया जाय |

उन्होंने कहा की विद्यार्थी काफी परेशान है फीस को लेकर पुनीत के साथ अन्य पदाधिकारी नारायण पाठक , विकास ,अमन ,हिमांशु ,मुकेश,आशीष,एकांश ,साहिल,दिलवाकर और विशाल उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button