Breaking
Breaking NewsMain slideउत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

प्रयागराज महाकुम्भ 2025:मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पूर्व रात्र 1:30 बजे भगदड,20श्रद्धालुओं के मौत की आशंका

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
प्रयागराज। 
प्रयागराज रात एक बजे महाकुंभ भगदड़ के बाद स्थिति अब सामान्‍य है। प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक एक रेला आया और भगदड़ मच गई। लगभग  20 लोगों लोगों की मौत की आशंका है। हालांकि प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। हादसे में घायल कई लोगों को एंबुलेंस से अस्‍पताल पहुंचाया गया।

मौके पर स्थिति अब नियंत्रण में और सामान्‍य बताई जा रही है। इस बीच सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि संगम नोज पर जाने का प्रयास न करें। जहां हैं वहीं स्‍नान कर लें। उधर, सुबह अमृत (शाही) स्‍नान स्‍थगित करने वाले अखाड़ा परिषद ने अब कहा है कि भीड़ छंटने के बाद वे अमृत स्‍नान करेंगे।

Related Articles

Back to top button