दिल्ली में रहेंगी ज्वेलर्स की दुकानें बंद, 10 हजार दुकानों पर पड़ेगा असर
Delhi: नए हॉल मार्क नियम के चलते ज्वेलर्स की दुकानें बंद रहेंगी.एक दिन के सांकेतिक विरोध के रूप में बड़े बाजारों से लेकर रिहायशी कालोनियों में चलने वाली दुकानों को भी बंद रखा जाएगा। दिल्ली की द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन ने टास्क फोर्स के एक दिन के सांकेतिक बंद का समर्थन किया है। इसकी कड़ी में सोमवार को दिल्ली की दस हजार ज्वेलरी की दुकानें बंद रहेगी।
द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने कहा कि सरकार ने 16 जून से 256 जिलों मे अनिवार्य हालमार्किंग की व्यवस्था लागू की है हम ज्वेलर्स उसका स्वागत करते हैं। अनिवार्य हालमार्किंग की वर्षों से की जा रही मांग को इस सरकार ने पूरा किया है, लेकिन इसे नीति आयोग की गोल्ड रिपोर्ट के अनुसार लागू नहीं किया गया जिससे व्यापार ठहर गया हैं।
हालमार्किंग के साथ एचयूआइडी को ज्वेलर पर थोपना ठीक नहीं है। जब हम आभूषणों को भारत मानक ब्यूरो द्वारा अधिकृत हाल मार्क सेंटर से हालमार्क करा रहे हैं तो फिर एचयूआइडी की आवश्यकता नहीं है। यह एक प्रशासनिक प्रक्रिया हैं जिसमे समय भी ज्यादा लगता हैं। ज्वेलर को प्रत्येक ज्वेलरी बीआइएस के पोर्टल पर ग्राहक के नाम ट्रांसफर करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस संबंध में एक कमेटी बनाई थी लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी नए नियमों को अधिसूचित नहीं किया गया है। जबकि बैठकों में अधिकारी मौखिक रूप से ज्वेलर्स की बातों से संतुष्ट हैं। सिंघल ने कहा कि कंप्यूटर पर प्रत्येक वस्तु की एंट्री करेंगे तो हम अपना मूल काम कब करेंगे।