रांची: आज कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में केंद्र सरकार के सभी विरोधी दलों की बैठक बुलाई गई है। जिसमें सभी दलों के नेता शामिल होंगे और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे. झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) 21 सितंबर को केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ राज्यव्यापी धरना देगी। प्रदेश कांग्रेस के नेता कुमार राजा ने बताया कि 20 सितंबर को बैठक बुलाई गई है. जिसमें देश में वर्तमान में व्याप्त अराजक स्थिति के माहौल को लेकर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकारी संस्थानों का निजीकरण हो रहा है और कृषि के काले कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं. सैकड़ों दिन बीतने जाने के बाद भी किसानों के हित में केंद्र सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है. कोरोना संक्रमण काल में लोगों की जानें भी गई है. इन तमाम मामलों से देश की जनता परेशान है. केंद्र सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट है और आंदोलन करने के मूड में है.
कुमार राजा ने कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में देश के सारे विपक्षी दलों की बैठक हुई थी. इसी कड़ी में झारखंड में भी विपक्षी दलों की बैठक रखी गई है. जिसमें जेएमएम, राजद और वाम दल के साथ अन्य विपक्षी दल शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को राजभवन के सामने राज्यव्यापी धरना दिया जाएगा. जिसमें केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ विरोध किया जाएगा.