प्रादेशिक
कृभको ने लखनऊ में किया भंडारे का आयोजन
आज दिनांक 11.06.2024 को तृतीय बड़े मंगल के शुभ अवसर पर कृभको द्वारा अपने विभूति खंड, लखनऊ स्थित राज्य विपणन कार्यालय पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भक्तो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। आपको बता दें कि बड़े मंगल के दिनों में लखनऊ में उत्सव जैसा माहौल होता हैं। अमीर हो या गरीब, सभी लोग अपनी भागेदारी सुनिश्चित करते हैं। लखनऊ के भंडारे में अब तरह-तरह के पकवान वितरित करने का प्रचलन इन दिनों बढ़ गया है, कोई पूरी सब्जी बाटता है तो कोई कढ़ी चावल से लेकर छोला चावल, आइस क्रीम, मठ्ठा अत्यादि भातिबाद के पकवान भंडारे में बाटने लगे हैं।