Breaking
घरों पर पथराव, मजहबी नारेबाजी; जानें कैसे नागपुर में भड़की हिंसाहर्षोल्लास से मनाई गई होली, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदाहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में होली के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, हुए घायलभारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगी
Breaking Newsमनोरंजन

नुसरत ने एक बार फिर बिखेरे अपनी ख़ूबसूरती के जलवे

बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सांसद (टीएमसी) और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां हाल ही में एक बेटे की मां बनीं हैं। मां बनने के बाद वह लगाता सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच अब नुसरत जहां की कुछ ग्लैमरस तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। इन तस्वीरों को देखकर फैंस काफी क्रेजी हो रहो हैं।

नुसरत जहां हॉट फोटोज़

नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में नुसरत जहां डार्क नेवी ब्लू कलर की ग्लैमरस आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस दौरान नसुरत का सीज़लिग अवतार उनके फैंस को कायल बना रहा है। त

नुसरत जहां इंस्टाग्राम पर लिंक

तस्वीरों में एक्ट्रेस का पोज देने का अंदाज देख आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए नुसरत ने कैप्यान में लिखा, ‘विटामिन बी3 पर…ब्यूटीफुल, ब्रिलियंट और ब्रेव…। इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया है। इस तस्वीर पर कमेंट कर फैंस नुसरत को ब्यूटीफुल मॉम बोल रहे हैं।

Nusrat Jahan Party With Yash Das Gupta Photos viral Have Look

मां बनने के बाद नुसरत ने हाल ही में यशदास गुप्ता के साथ पार्टी की थी जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

Who is Yashdas Gupta With whom the news of Nusrat Jahan affair is going on

नुसरत जहां के बेटे के पिता

आपको बता दें कि जब से नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबरें आई थीं तब से लोग एक्ट्रेस के बच्चे के पिता का नाम जानने को लेकर उत्साहित थे। बच्चे के जन्म लेने के बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि नुसरत के बेटे के पिता उनके रूमर्ड ब्वॉफ्रेंड यशदास गुप्ता हैं। लेकिन अब इस बात पर मुहर भी लग गई है। ईशान का बर्थ सर्टिफिकेट सामने आ गया है जिसमें बेटे के पिता का नाम यशदास गुप्ता लिखा हुआ है। अब इससे ये साफ हो गया है कि ईशान के पिता यश ही हैं।

Related Articles

Back to top button