Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
Breaking Newsमनोरंजन

नुसरत ने एक बार फिर बिखेरे अपनी ख़ूबसूरती के जलवे

बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सांसद (टीएमसी) और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां हाल ही में एक बेटे की मां बनीं हैं। मां बनने के बाद वह लगाता सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच अब नुसरत जहां की कुछ ग्लैमरस तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। इन तस्वीरों को देखकर फैंस काफी क्रेजी हो रहो हैं।

नुसरत जहां हॉट फोटोज़

नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में नुसरत जहां डार्क नेवी ब्लू कलर की ग्लैमरस आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस दौरान नसुरत का सीज़लिग अवतार उनके फैंस को कायल बना रहा है। त

नुसरत जहां इंस्टाग्राम पर लिंक

तस्वीरों में एक्ट्रेस का पोज देने का अंदाज देख आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए नुसरत ने कैप्यान में लिखा, ‘विटामिन बी3 पर…ब्यूटीफुल, ब्रिलियंट और ब्रेव…। इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया है। इस तस्वीर पर कमेंट कर फैंस नुसरत को ब्यूटीफुल मॉम बोल रहे हैं।

Nusrat Jahan Party With Yash Das Gupta Photos viral Have Look

मां बनने के बाद नुसरत ने हाल ही में यशदास गुप्ता के साथ पार्टी की थी जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

Who is Yashdas Gupta With whom the news of Nusrat Jahan affair is going on

नुसरत जहां के बेटे के पिता

आपको बता दें कि जब से नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबरें आई थीं तब से लोग एक्ट्रेस के बच्चे के पिता का नाम जानने को लेकर उत्साहित थे। बच्चे के जन्म लेने के बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि नुसरत के बेटे के पिता उनके रूमर्ड ब्वॉफ्रेंड यशदास गुप्ता हैं। लेकिन अब इस बात पर मुहर भी लग गई है। ईशान का बर्थ सर्टिफिकेट सामने आ गया है जिसमें बेटे के पिता का नाम यशदास गुप्ता लिखा हुआ है। अब इससे ये साफ हो गया है कि ईशान के पिता यश ही हैं।

Related Articles

Back to top button