Latest News
मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम पूरा, बांदा से गाजीपुर ले जाएंगे बॉडीराहुल गाँधी का PM मोदी पर करारा हमला ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा हैSRMU के वार्षिकोत्सव अनुभूति 2024 के अंतिम दिन पवनदीप व अरूणिता के गीतों पर झूम उठे दर्शक सात चरणों में होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, 4 जून को सुनाये जाएंगे नतीजेंकेजरीवाल को बड़ी राहत, 15 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत, 1 अप्रैल को अगली सुनवाईPM मोदी के निमंत्रण पर भारत आए भूटान के प्रधानमंत्री, अश्विनी चौबे ने किया स्वागतइलेक्टोरल बांड का आंकड़ा हुआ जारी, जाने किस कंपनी ने दिया कितना चंदानये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभारक्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2024 में 12वीं फेल ने बेस्ट फिल्म का जीता अवॉर्डबाइडेन ने यूक्रेन को 300 मिलियन डॉलर का एक नया पैकेज भेजने का किया एलान
Newsअपराधउत्तर प्रदेशजौनपुरराज्यशहर

बदमाशों की पिस्टल द्वारा डीसीएम से एक करोड़ की लूट

जौनपुर : जलालपुर थाना क्षेत्र में लूट का मामला सामने आया है देर रात कार सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर एक डीसीएम ट्रक को लूट लिया। बताया जा रहा है कि ये किसी निजी कम्पनी के टावर का सामान था डीसीएम मे कंपनी के टावर की पांच बैटरी थी, जिसकी लागत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर डेढ़ घंटे में ही डीसीएम ट्रक को महराजगंज क्षेत्र से बरामद कर लिया। बदमाश मौके से फरार हो गए।
मंगलवार रात सुलतानपुर के चांदा निवासी राज नारायण तिवारी अपनी डीसीएम ट्रक लेकर वाराणसी से लखनऊ के लिए निकला था। डीसीएम में एक कंपनी के टावर की पांच बैटरी रखी थी। एक बैटरी की कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है। चालक के मुताबिक रात साढ़े बारह जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन के आगे कार सवार बदमाशों ने ओवर टेक कर रोक लिया। इसके बाद पिस्टल सटाकर पूरे ट्रक को ही अपने कब्जे में ले लिया। चालक राज नारायण को कार में बैठा लिया जबकि एक बदमाश डीसीएम चलाने लगा। पीड़ित के मुताबिक बदमाश ट्रक को लेकर लखनऊ की ओर जाने लगे। थोड़ी दूरी तय करने के बाद बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भूगंज के पास कार सवार बदमाशों ने चालक को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। बदमाश कार और ट्रक लेकर तेजी बाजार मार्ग की ओर भाग निकले। सड़क पर गिरकर घायल हुआ राज नारायण तिवारी समीप के बस्ती में पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी। लूट की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बक्शा, महराजगंज और बदलापुर पुलिस ने घेराबंदी की। चौकी इंचार्ज तेजी बाजार ने थानाध्यक्ष संतोष राय को जानकारी दी और हमराहियों के साथ हिलाली गांव के पास घेराबंदी कर खड़े हो गए। पुलिस से घिरता देख लुटेरे डीसीएम छोड़कर फरार हो गये।
चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह ने बताया कि लूट की सूचना पर सक्रिय हुई तो बदमाश हिलाली के पास बैटरी सहित डीसीएम ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक और बैटरी को अपने कब्जे में लिया। मामले की जांच की जा रही है। सूचना पर एसपीआरए त्रिभुवन सिंह, एसओ संतोष कुमार भी पहुंच गए थे।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button