Breaking
घरों पर पथराव, मजहबी नारेबाजी; जानें कैसे नागपुर में भड़की हिंसाहर्षोल्लास से मनाई गई होली, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदाहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में होली के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, हुए घायलभारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगी
Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशराज्य

बदमाशों की पिस्टल द्वारा डीसीएम से एक करोड़ की लूट

जौनपुर : जलालपुर थाना क्षेत्र में लूट का मामला सामने आया है देर रात कार सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर एक डीसीएम ट्रक को लूट लिया। बताया जा रहा है कि ये किसी निजी कम्पनी के टावर का सामान था डीसीएम मे कंपनी के टावर की पांच बैटरी थी, जिसकी लागत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर डेढ़ घंटे में ही डीसीएम ट्रक को महराजगंज क्षेत्र से बरामद कर लिया। बदमाश मौके से फरार हो गए।
मंगलवार रात सुलतानपुर के चांदा निवासी राज नारायण तिवारी अपनी डीसीएम ट्रक लेकर वाराणसी से लखनऊ के लिए निकला था। डीसीएम में एक कंपनी के टावर की पांच बैटरी रखी थी। एक बैटरी की कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है। चालक के मुताबिक रात साढ़े बारह जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन के आगे कार सवार बदमाशों ने ओवर टेक कर रोक लिया। इसके बाद पिस्टल सटाकर पूरे ट्रक को ही अपने कब्जे में ले लिया। चालक राज नारायण को कार में बैठा लिया जबकि एक बदमाश डीसीएम चलाने लगा। पीड़ित के मुताबिक बदमाश ट्रक को लेकर लखनऊ की ओर जाने लगे। थोड़ी दूरी तय करने के बाद बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भूगंज के पास कार सवार बदमाशों ने चालक को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। बदमाश कार और ट्रक लेकर तेजी बाजार मार्ग की ओर भाग निकले। सड़क पर गिरकर घायल हुआ राज नारायण तिवारी समीप के बस्ती में पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी। लूट की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बक्शा, महराजगंज और बदलापुर पुलिस ने घेराबंदी की। चौकी इंचार्ज तेजी बाजार ने थानाध्यक्ष संतोष राय को जानकारी दी और हमराहियों के साथ हिलाली गांव के पास घेराबंदी कर खड़े हो गए। पुलिस से घिरता देख लुटेरे डीसीएम छोड़कर फरार हो गये।
चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह ने बताया कि लूट की सूचना पर सक्रिय हुई तो बदमाश हिलाली के पास बैटरी सहित डीसीएम ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक और बैटरी को अपने कब्जे में लिया। मामले की जांच की जा रही है। सूचना पर एसपीआरए त्रिभुवन सिंह, एसओ संतोष कुमार भी पहुंच गए थे।

Related Articles

Back to top button