Breaking
महाराष्ट्र,जलगाँव ट्रेन हादसा- पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफ़वाह के बाद 6,7 लोगों की कूदने से मौतप्रयागराज महाकुंभ 2025: कैबिनेट बैठक में सीएम योगी ने किए ये ऐलान, 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणाएस जयशंकर की अमेरिका में बड़ी बैठक, चीन को दे दिया सख्त संदेशचैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम, जाने आईसीसी की प्रतिक्रियाEarly News Hindi Daily E-Paper 21 January 2025डोनाल्ड ट्रम्प ने ली अमेरिका 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ,बोले मेरी नीतिअमेरिका फर्स्ट ही रहेगीसदन कार्यवाही का स्वायत्त मालिक, अध्यक्ष उसका सर्वोच्च निर्णयकर्ता: सतीश महानाकब होगा ट्रम्प का शपथ समारोह शुरू? जानेअलकादिर ट्रस्ट मामला:इमरान ख़ान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा को 7 वर्ष की जेलअभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती
स्पोर्ट्स

पाकिस्तानी कोच आए कोरोना की गिरफ्त में

किंग्स्टन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक कोविड की चपेट में आ गए हैं। उन्हें यहां दस दिनों तक रुकना होगा जबकि बाकी टीम पाकिस्तान लौट जाएगी। पाकिस्तान का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो गया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर ब्यान जारी कर कहा, पाकिस्तान के लिए उड़ान भरने से पहले मिस्बाह पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए, बाकि टीम आज जमैका से उड़ान भरेगी, हम मिस्बाह के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।

पीसीबी ने एक रिलीज में बताया कि वे विंडीज क्रिकेट के साथ लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने यह सुनिशचित किया कि मिस्बाह अगले दस दिनों के लिए मेडिकल विशेषज्ञ की निगरानी में रहेंगे और किसी अन्य होटल में शिफ्ट किए जाएंगे।

पाकिस्तान ने चार मैचों की टी 20 सीरीज को 1-0 से जीता था। दोनों टीमों के बीच सीरीज के तीन मुकाबले बारिश के कारण धुल गए थे। पाकिस्तान और विंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही।

पाकिस्तान को अब अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 सितंबर से तीन वनडे और पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

Related Articles

Back to top button