Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
 प्रादेशिक

PM मोदी ने गुजरात में किया हॉस्पिटल का उद्घाटन, कहा- नया भाग्य लिख रहे भुज के लोग

गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को गुजरात के भुज में केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. 200 बेड वाला यह अस्पताल गुजरात के कच्छ में पहला धर्मार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है, जिसका निर्माण भुज के श्री कच्छी लेवा पटेल समाज ने कराया है.

अस्पताल के उद्घाटन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘आरोग्य से जुड़े इतने बड़े कार्यक्रम के लिए कच्छवासियों  और गुजरात को बहुत बहुत बधाई. भूकंप से मची तबाही को पीछे छोड़कर भुज और कच्छ के लोग अब अपने परिश्रम से इस क्षेत्र का नया भाग्य लिख रहे हैं. العاب تجيب فلوس ’ उन्होंने कहा, ‘बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सिर्फ बीमारी के इलाज तक ही सीमित नहीं होती हैं, ये सामाजिक न्याय को प्रोत्साहित करती हैं. जब किसी गरीब को सस्ता और उत्तम इलाज सुलभ होता है, तो उसका व्यवस्था पर भरोसा मज़बूत होता है. لعبة بوكر حقيقية

पीएम मोदी ने कहा, ‘200 बेड का ये सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कक्ष के लाखों लोगों को सस्ती और बेहतरीन इलाज की सुविधा देने वाला है. ये हमारे सैनिकों, अर्धसैनिक बलों के परिवारों को और व्यापार जगत के अनेक लोगों के लिए भी उत्तम इलाज की गारंटी बनकर सामने आने वाला है.’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का लक्ष्य हो या फिर मेडिकल एजुकेशन को सबकी पहुंच में रखने के प्रयास, इससे आने वाले 10 सालों में देश को रिकॉर्ड संख्या में नए डॉक्टर मिलने वाले हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन से मरीजों के लिए सुविधाएं और बढ़ेंगी. आयुष्मान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के माध्यम से आधुनिक और क्रिटिकल हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को जिला और ब्लॉक स्तर तक पहुंचाया जा रहा है.’

पीएमओ (PMO) ने बताया कि अस्पताल में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी (कैथलैब), कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी, जॉइंट रिप्लेसमेंट और प्रयोगशाला तथा रेडियोलॉजी जैसी अन्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी. उसने कहा कि अस्पताल में क्षेत्र के लोगों के लिए सस्ती कीमत पर चिकित्सा सुपर-स्पेशियलिटी सेवाओं को आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18, 19 और 20 अप्रैल को तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात रहेंगे, इस दौरे के दौरान पीएम बनासकाठा में तीन लाख महिलाओं को सम्बोधित करेंगे. गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. كيف تلعب القمار पीएम मोदी 18 अप्रैल को शाम 5.30 बजे गुजरात में पहुंचेंगे, जिसके बाद शाम को 6 से 7 बजे के बीच कमांड एंड कन्ट्रोल सेन्टर के दौरे पर जाएंगे. 19 अप्रैल को पीएम मोदी गांधीनगर हेलीपैड से बनासकांठा की बनासडेरी के विभिन्न विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए दियोदर जाएंगे, जहां वह तीन लाख में महिला पशुपलकों को संबोधित करेंगे.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button