प्रमोद सावंत बनेंगे गोवा के सीएम दूसरी बार
पणजी। गोवा (Goa) के नए सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) होंगे. पणजी में सोमवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें सीएम चुना गया. वे लगातार दूसरी बार गोवा का सीएम पद संभालेंगे. تنزيل العاب اندرويد
पणजी में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और महाराष्ट्र के पूर्व पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस पार्टी पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थे. बैठक में चर्चा के बाद प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) को बीजेपी विधायक दल का नेता यानी सीएम कैंडिडेट घोषित किया गया.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने गोवा (Goa) के राज्यपाल से आज शाम को मिलने का वक्त मांगा है. इस मुलाकात में प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. माना जा रहा है कि सहयोगी दलों के साथ मिलकर बीजेपी गोवा में फिर से सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगा.
हालिया चुनावों में बीजेपी को 40 सीटों में से 20 सीटें हासिल हुई हैं. لعبة روليت مباشر ऐसे में उसे सरकार बनाने के लिए केवल एक और विधायक के सपोर्ट की जरूरत है, जिसे वह आसानी से हासिल कर सकती है.
प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) एक मृदुभाषी और सौम्य राजनीतिज्ञ माने जाते हैं. वे कभी भी आलोचनाओं से विचलित नहीं होते. لعبة روليت للايفون उनकी सरलता ही उनकी बड़ी मजबूती यानी ताकत है. करीब तीन साल के अपने छोटे से कार्यकाल में लोगों ने उन्हें कोरोना महामारी और ताउते तूफान पर काम करते हुए देखा है.