राष्ट्रीय
ED के सामने राहुल गांधी की पेशी, 3 राउंड और अधिकारियों के पास है 55 सवालों की लिस्ट
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है. ईडी की ये पूछताछ दिल्ली स्थित दफ्तर में हो रही है. राहुल गांधी के समर्थन में अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता ईडी दफ्तर पहुंचे. हालांकि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी से 3 चरणों में ईडी पूछताछ कर रही है, जिसमें 55 सवाल हैं. ईडी राहुल गांधी से उन 55 सवालों के जवाब चाहती है. ईडी के अधिकारी पहले चरण में व्यक्तिगत सवाल राहुल गांधी से पूछे. दूसरे चरण में जो सवाल होंगे वो यंग इंडिया कंपनी को लेकर होंगे. बता दें कि इस कंपनी में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की हिस्सेदारी ज्यादा है. दोनों की करीब 38-38 फीसदी की हिस्सेदारी है.