यूक्रेन पर घातक हमला शुरू करेगा रूस! अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताई तारीख
रूस यूक्रेन कनफ्लिक्ट। रूस और यूक्रेन (Ukraine-Russia) में तनाव लगातार गहराता जा रहा है. अब वह तारीख सामने आ गई है, जब रूस (Russia) अपने प्रतिद्वंदी यूक्रेन (Ukraine) पर पर बड़ा और घातक हमला करने वाला है.
पोलिटिको के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हुई इस कांफ्रेंस कॉल में ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, कनाडा, पोलैंड, रोमानिया और फ्रांस के नेताओं के साथ-साथ नाटो महासचिव और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ने भी भाग लिया.
सूत्रों के अनुसार जो बाइडेन (Joe Biden) ने अपने पश्चिमी सहयोगियों को सूचित किया कि रूसी (Russia) हमले की शुरुआत मिसाइल हमलों और साइबर अटैक से हो सकती है. हालांकि बाइडेन के इस आकलन पर ब्रिटेन ने चर्चा में अलग विचार व्यक्त किए. ब्रिटेन ने कहा कि अगर पुतिन हमले की गलती करते हैं तो उन्हें बहुत महंगा पड़ेगा. यूक्रेन (Ukraine) अपने सभी संसाधनों के साथ उससे लड़ेगा.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने शुक्रवार को कहा था कि यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) का हमला हवाई बमबारी और मिसाइल हमलों से शुरू हो सकता है. सुलिवन ने कहा था कि रूस का हमला किसी भी समय शुरू हो सकता है. यहां तक कि वह चीन में चल रहे विंटर ओलंपिक के खत्म होने से भी अटैक की शुरूआत कर सकता है. इस ओलंपिक का समापन 20 फरवरी को होने जा रहा है.
इन सबके बावजूद बहुत सारे राजनयिक सूत्रों का कहना है कि 16 फरवरी से यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) का अटैक शुरू होने की खुफिया जानकारी कच्ची है. हालात के बारे में अमेरिका का आकलन सही नहीं है.
इस बीच, रॉयटर्स ने बताया है कि जो बाइडेन (Joe Biden) नाटो में शामिल पोलैंड की रक्षा के लिए 3 हजार जवानों को भेज रहे हैं. वे जवान पोलैंड में पहले से तैनात 1,700 जवानों को ज्वॉइन करेंगे. अमेरिकी सैनिकों की यह तैनाती यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी (Russia) हमले की आशंकाओं के बीच अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित पश्चिमी देशों को भरोसा दिलाने के लिए है.
इसी बीच अमेरिका ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अगर यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) का हमला होता है तो वह उसकी रक्षा के लिए वॉर में शामिल नहीं होगा. हालांकि वह यूक्रेन के सैनिकों को घातक हथियार और उन्हें चलाने की ट्रेनिंग देकर सशक्त करता रहेगा.