छुड़ा दिए हैं छक्के गर्मी ने अभी से, अप्रैल में क्या रहने वाला है हाल?
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भयंकर लू (Heat Wave) और गर्मी पड़ रही रही है. बुधवार का दिन दिल्ली में सीजन का सबसे गर्म दिन था. मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेंद्र जेनामणि के मुताबिक, ‘1950 के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है जब मार्च में इतनी गर्मी पड़ रही है’. बीते 71 सालों में 30 मार्च का दिन सबसे गर्म रहा है. मौसम विभाग ने इस साल दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है. फिलहाल तो राजधानी और एनसीआर में गर्मी कहर बनकर टूट रही है. तापमान लगातार समान्य से ऊपर चढ़ता जा रहा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को कहा कि अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत में लू चलने का दौर जारी रहने की संभावना है. आज गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक 31 मार्च को अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहेगा. दिल्ली के कुछ इलाकों में भीषण लू चल सकती है. इसके बाद 1 और 2 अप्रैल को तापमान में मामूली कमी आएगी. क्योंकि पारा जरा सा नीचे आकर 39 डिग्री तक पहुंच जाएगा. हालांकि इसके बाद फिर 3 से 4 अप्रैल तक राजधानी लू की जद में रहेगी.