सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें, आयकर विभाग पड़ा पीछे

मुंबई: कोरोना काल में गरीबों ,मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभरने वाले रियल हीरो सोनू सूद से कौन वाकिफ नहीं जिस तरह से उन्होंने गरीबों मजदूरों की मदद की और अब तक जाने कितने बेसहारा परिवारों का सहारा बने हुए हैं यह एक सराहनीय कार्य है जो काम राज्य सरकार और केंद्र सरकार को करना चाहिए था वह काम सोनू सूद ने अंजाम दिया।
परंतु इन दिनों सोनू सूद के ऊपर मुश्किलें आन खड़ी हुई है आयकर विभाग वालों ने मुंबई स्थित उनके छह दफ्तरों पर सर्वे की कार्यवाही की है कुछ दिन पहले ही सोनू सूद को दिल्ली सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए शुरू किए मेंटरशिप कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।
बीते दिनों चर्चा थी कि सोनू आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं। हालांकि एक बयान में उन्होंने सभी अटकलों को खारिज कर दिया। हालांकि इस दौरान एक्टर ने दिल्ली सरकार के कामों की जमकर तारीफ की थी। सोनू सूद ट्विटर, फोन और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं। सोनू सूद ने कोरोना काल में जिस तरह से मजदूरों की मदद की उससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है। वे आज भी किसी की मदद करने की हर संभव कोशिश करते हुए नजर आते हैं। सोनू सूद अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का हिस्सा हैं। इसके अलावा वे और भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़े हुए हैं।
साल 2020 में शुरू हुई इस खतरनाक महामारी से लगे लॉकडाउन के बीच सोनू सूद ने कई प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाते हुए नेक कार्यों की शुरुआत की थी। बस उस वक्त से लेकर आज भी मदद का सिलसिला लगातार जारी है। सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद से मदद मांगते हैं और अभिनेता उन्हें फौरन मदद पहुंचाते हैं। फिर चाहे वो कोविड से जुड़ी हो या कोई अन्य समस्या हो। सोनू सूद एक बार हां कर देते हैं तो सहायता लोगों तक पहुंच ही जाती है।