Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

तीसरे विश्व युद्ध के लिए चीन पूरी तरह तैयार,दुनिया को बढ़ा खतरा |

दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध का खतरा बढ़ गया है। चीन की नई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि चीन का नया एयरक्राफ्ट कैरियर लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसे बीजिंग की अमेरिका पर हावी होने वाली योजना के तहत लॉन्च किया जाने वाला है। इन तस्वीरों को सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज द्वारा लिया गया है।

इसमें देखा जा सकता है कि शंघाई शिपयार्ड में नए टाइप 003 कैरियर को तैयार किया जा रहा है। इन तस्वीरों से ये तो स्पष्ट रूप से जाहिर होता है कि चीन एक विध्वंसक जहाज बना रहा है। हालांकि अभी इसका कंस्ट्रक्शन किया जा रहा है। लेकिन ये इस बात को भी दिखाता है कि चीन दुनिया की सोच से पहले ही इस एयरक्राफ्ट कैरियर (china aircraft carrier) को लॉन्च कर सकता है। तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि 330 मीटर लंबी पतवार पर काम पूरा किया जा चुका है। फ्लाइट डेक का काम भी पूरा हो चुका है और कंट्रोल-टॉवर को फिट किया जा रहा है। इस बात की भी जानकारी दी गई है कि एयरक्राफ्ट कैरियर में तीन विशाल कैटापोल्ट भी हैं, जिनके जरिए विमान हवा में लॉन्च कर सके।

तस्वीरों से इस बात की भी पुष्टि होती है कि एयरक्राफ्ट कैरियर को डेक के बीच में ट्रांसफर करने के लिए हथियार, रडार और लिफ्ट जैसे कुछ उपकरणों पर काम पूरा हो चुका है। रिपोट्र्स में कहा गया है कि मौजूदा जानकारी और शिपयार्ड में देखी गई प्रगति के आधार पर इस बात का अनुमान लगाया गया है कि टाइप 003 कैरियर लगभग तीन से छह महीनों में लॉन्च हो सकता है। टाइप 003 चीन का तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर है। इससे पहले के कैरियर लिओनिंग (टाइप 001) और शेडोंग (टाइप 002) थे। शीत युद्ध के दौर में सोवियत यूनियन द्वारा इनका निर्माण किया गया था और चीन ने इनका इस्तेमाल अपने कैरियर स्ट्राइक ग्रुप टीमों को ट्रेंड करने के लिए किया।

टाइप 003 के आंतरिक कार्यों को सितंबर और अक्टूबर के महीनों के बीच पूरा किया गया है। टाइप 003 पर कैटापोल्ट को शामिल करना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) नेवी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। कैटापल्ट असिस्टेड टेक-ऑफ अरेस्ट रिकवरी सिस्टम का मतलब है कि टाइप 003 अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में एक बड़े विमान ऑपरेट कर सकता है।

Related Articles

Back to top button