Latest News
उत्तर प्रदेशएजुकेशन

SRMU के वार्षिकोत्सव अनुभूति 2024 के अंतिम दिन पवनदीप व अरूणिता के गीतों पर झूम उठे दर्शक 

लखनऊ/बाराबंकी। 16 मार्च 2024 श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुभूति 2K24 के तीन दिवसीय कार्यक्रम का अंतिम दिन इंडियन आइडल विजेता रहे पवनदीप राजन एवं इंडियन आइडल फेम अरूणिता कांजीवाल के नाम रहा। शनिवार को आयोजित स्टार नाइट में दोनों इंडियन आइडल फेम ने अपने गानों से ऐसा समां बांधा कि दर्शक दीर्धा में बैठे लोग झूमने को मजबूर हो गए। अंतिम दिन की स्टार नाइट में युवाओं का जोश देखने लायक रहा। विश्वविद्यालय के चांसलर ई. पंकज अग्रवाल, प्रोबचांसलर ई. पूजा अग्रवाल, वाईस चांसलर प्रो.(ड़ॉ.) देवेन्द्र कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. नीरजा जिन्दल समेत कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत सिंगर अरुणिता ने अपने गीत अगर तुम साथ हो से की। इसके बाद, सुन साथिया गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके बाद मैं तैनू समझावा, गीत पर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। बहारा बहारा गीत पर सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया। इसके बाद कलंक, अपना बना ले पिया गीत की शानदार प्रस्तुति दी।

इसके बाद फेमस सिंगर पवनदीप ने अपने बहुचर्चित गाने, जय हो भोले, गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद, लव नहीं तो क्या है, और, इस दिल में क्या रखा है, जैसे सुपरहिट गानों की जोरदार प्रस्तुति ने एसआरएमयू परिवार को झूमने पर मजबूर कर दिया। दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं के आए परिणामों में, दिल तो बच्चा है जी, में शिव हरि, व अन्दलीब ज़ेहरा, युगल गायन प्रतियोगिता में आयुषी एवं नंदनी, युगल नृत्य में स्वीकार मिश्रा एवं रिद्धी अग्रवाल ने बाज़ी मारी। कार्यक्रम में सबसे निर्णायक पल मिस्टर एवं मिस अनुभूति 2024 का रहा। जिसमें एसएमआरयू के छात्र देवेन्द्र शर्मा को मिस्टर अनुभूति एवं मिस अनुभूति का ताज बीबीडी की छात्रा अग्रिमा द्विवेदी के नाम रहा। कार्यक्रम के अंतिम दिन वार्षिकोत्सव प्रभारी डॉ वीना सिहं एवं कार्यक्रम संयोजक ई. रोहित सिंह ने कार्यक्रम के सफल समापन पर सभी क्लबों के सदस्यों को बधाई दी एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह टीम वर्क के कारण सफल हो पाया है। कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी व छात्र मौजूद रहें। 

पवनदीप ने कहा- “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है, कड़ी मेहनत करनी पड़ती है”:
फेमस सिंगर पवनदीप राजन शनिवार को श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में अनुभूति 2024 वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की मेगानाईट में अपनी प्रस्तुति देने आये तो इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट मार्ग नहीं होता है बल्कि उसके लिये हार्डवर्क करना पड़ता है, उन्होंने कहा कि सिंगिंग के क्षेत्र में कठिन मेहनत जरूर करनी पड़ती है पर सफलता नामुमकिन नहीं है। कठिन मेहनत करने वालों को सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड के ट्रेडिशनल गीतों की भी पहचान बनाये रखना चाहते है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लखनऊ की तहजीब व व्यंजन के वह कायल है। जब भी उन्हें मौका मिलता है वह अपनी प्रस्तुति देने जरूर आते है। श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में दर्शकों का हुजूम देख वह गदगद हो गए। देर रात तक दर्शक उनके गीतों पर झूमते नजर आए।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button