Breaking
Early News Hindi Daily E-Paper 23 January 2025महाराष्ट्र,जलगाँव ट्रेन हादसा- पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफ़वाह के बाद 6,7 लोगों की कूदने से मौतप्रयागराज महाकुंभ 2025: कैबिनेट बैठक में सीएम योगी ने किए ये ऐलान, 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणाएस जयशंकर की अमेरिका में बड़ी बैठक, चीन को दे दिया सख्त संदेशचैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम, जाने आईसीसी की प्रतिक्रियाडोनाल्ड ट्रम्प ने ली अमेरिका 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ,बोले मेरी नीतिअमेरिका फर्स्ट ही रहेगीसदन कार्यवाही का स्वायत्त मालिक, अध्यक्ष उसका सर्वोच्च निर्णयकर्ता: सतीश महानाकब होगा ट्रम्प का शपथ समारोह शुरू? जानेअलकादिर ट्रस्ट मामला:इमरान ख़ान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा को 7 वर्ष की जेलअभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती
राष्ट्रीय

अगस्त का महीना लेकर आया हर भारतीय के लिए अच्छी खबर, PM Modi ने ट्वीट कर के दी जानकारी

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी () आज (2 अगस्त) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक नया डिजिटल सॉल्यूशन (Digital Solutions) लॉन्च करने जा रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अगस्त महीने की शुरुआत में ऐसी घटनाओं से हुई हैं, जो हर भारतीय के लिए सुखद है. इसके साथ ही दूसरे ट्वीट में उन्होंने ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि आशा है कि भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए 130 करोड़ भारतीय कड़ी मेहनत जारी रखेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, ‘जैसे ही भारत ने अगस्त में प्रवेश किया है, जो अमृत महोत्सव (Amrut Mahotsav) की शुरुआत का प्रतीक है. हमने कई ऐसी घटनाएं देखी हैं जो हर भारतीय के लिए सुखद हैं. रिकॉर्ड टीकाकरण (कोरोना वैक्सीन) हुआ है और उच्च जीएसटी संख्या भी मजबूत आर्थिक गतिविधि का संकेत दे रही है.’

दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, “पीवी सिंधु ने न केवल एक योग्य पदक जीता है, बल्कि हमने ओलंपिक में पुरुष और महिला हॉकी टीमों के ऐतिहासिक प्रयासों को भी देखा है. मुझे आशा है कि 130 करोड़ भारतीय, भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे, क्योंकि देश अमृत महोत्सव मना रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज एक नया डिजिटल सॉल्यूशन लॉन्च करेंगे. यह ई-वाउचर-आधारित डिजिटल पेमेंट सॉल्यून e-RUPI होगा. इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल पेमेंट को आसान और साथ ही इसे सुरक्षित बनाना भी है. e-RUPI को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ मिलकर बनाया है.

Related Articles

Back to top button